Apple-Amazon जैसी ग्लोबल कंपनियों में पैसा लगाने का सिंपल रास्ता, ये हैं टॉप 10 फंड्स, 1 साल में दिया 73% रिटर्न
भारतीय निवेशकों के लिए एक नया रास्ता खुल चुका है, जिससे वे घर बैठे ग्लोबल कंपनियों से मुनाफा कमा सकते हैं. Apple, Google, Nvidia जैसी दिग्गज कंपनियों में निवेश का मौका अब और आसान हो गया है. जानिए कौन से हैं वो खास फंड्स जो आपके फ्यूचर को बदल सकते हैं.

भारतीय निवेशकों के लिए अब सिर्फ घरेलू शेयर बाजार ही एकमात्र विकल्प नहीं रह गया है. आज के दौर में निवेशक ग्लोबल स्टॉक्स यानी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में भी आसानी से निवेश कर सकते हैं, चाहे वो Google हो, Apple, Amazon या फिर Nvidia जैसी टेक जायंट्स. इससे न केवल पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाई होता है, बल्कि डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट का भी फायदा मिलता है. बीते 5 सालों में डॉलर करीब 13% मजबूत हुआ है, जिससे मजबूत करेंसी वाले देशों में निवेश करने वालों का इन्वेस्टमेंट रिटर्न और बढ़ गया.
ग्लोबल फंड्स में निवेश के दो रास्ते
भारतीय निवेशकों के लिए दो प्रमुख तरीके हैं जिससे वे अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. पहला तरीका है, भारतीय ब्रोकर के जरिए ग्लोबल ब्रोकर्स से जुड़कर सीधे चुनिंदा देश के स्टॉक्स में निवेश करना. दूसरा तरीका है, ऐसे म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेश करना जो विदेशी शेयरों में पैसा लगाते हैं. इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं उन्हीं म्यूचुअल फंड्स की जो आपको ग्लोबल इक्विटी में एक्सपोजर देते हैं.
टॉप 10 ग्लोबल म्यूचुअल फंड्स और उनके रिटर्न
- Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF Dir – इस फंड ने पिछले 1 साल में 73.54% का रिटर्न दिया है.
- Mirae Asset Hang Seng TECH ETF – इस फंड ने पिछले 1 साल में 61.88% का रिटर्न दिया है.
- Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF Dir – इस फंड ने पिछले 1 साल में 58.15% का रिटर्न दिया है.
- Nippon India ETF Hang Seng BeES – इस फंड ने पिछले 1 साल में 52.23% का रिटर्न दिया है.
- Invesco India-Invesco Global Consumer Trends FoF Dir – इस फंड ने पिछले 1 साल में 50.55% का रिटर्न दिया है.
- DSP World Gold FoF Dir – इस फंड ने पिछले 1 साल में 49.02% का रिटर्न दिया है.
- Mirae Asset NYSE FANG+ ETF – इस फंड ने पिछले 1 साल में 41.89% का रिटर्न दिया है.
- Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF Dir – इस फंड ने पिछले 1 साल में 41.79% का रिटर्न दिया है.
- Edelweiss US Technology Equity FoF Dir – इस फंड ने पिछले 1 साल में 36.74% का रिटर्न दिया है.
- Edelweiss Greater China Equity Off-shore Dir – इस फंड ने पिछले 1 साल में 36.56% का रिटर्न दिया है.
इन सभी फंड्स का रिस्क लेवल बहुत हाई है, लेकिन जिन निवेशकों का लक्ष्य लंबी अवधि में ग्रोथ है और जो बाजार की चाल समझते हैं, उनके लिए ये फंड्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मुकेश अंबानी के म्यूचुअल फंड में निवेश का मौका, JioBlackRock ला रही NFO, जानें- कौन करेगा मैनेज

2 में से 1 म्यूचुअल फंड ने डुबोया पैसा, 167 फंड्स ने दिया नेगेटिव रिर्टन, क्या आपने भी किया है निवेश

Mutual Fund: 25 या 30 साल की उम्र वाले कैसे जमा कर सकते हैं 10 करोड़, जानें हर महीने कितने रुपये की करनी होगी SIP
