क्या SIP की तारीख से रिटर्न पर पड़ता है फर्क? जानें क्या कहते हैं 10 साल के आंकड़े
SIP की तारीख से रिटर्न में कोई खास फर्क नहीं पड़ता. 10 साल के डेटा से साबित हुआ है कि महीने के किसी भी दिन निवेश करने पर रिटर्न लगभग समान रहते हैं. निवेश की सफलता निवेश अनुशासन और सही फंड चुनने पर निर्भर करती है, न कि तारीख पर.

Best SIP date for Investment: SIP शुरू करते समय ज्यादातर निवेशकों का मानना होता है कि इस महीने की पहली तारीख पर शुरुआत करना ज्यादा बेहतर होता है. उनका तर्क होता है कि इसी अवधि में सैलरी भी आती है, तो यह शुरुआत करने के लिए ज्यादा सुविधाजनक होता है. वहीं कुछ निवेशकों का मानना है कि इसे महीने के मध्य या अंत में शुरू करना ज्यादा सुविधाजनक होता है. उनका तर्क है कि इसी दौरान F&O एक्सपायरी वाला आखिरी गुरुवार भी पड़ता है, तो इस दौरान यह ज्यादा फायदेमंद रहता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है या यह सिर्फ एक मिथ है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या कहता है 10 साल का डेटा
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2015 से मार्च 2025 तक के 10 साल के डेटा में SIP रिटर्न्स का एनालिसिस करने पर पता चलता है कि सभी तारीखों पर किए गए निवेशों पर रिटर्न 13.07 फीसदी से 13.26 फीसदी के बीच रहा है. यानी आप महीने की किसी भी तारीख को SIP शुरू करते हैं, तो बहुत मामूली फर्क पड़ता है. इस दौरान 1000 रुपये के मासिक निवेश की वैल्यू 2.38 लाख के बीच रही.
तो SIP की तारीख कैसे चुनें?
SIP की तारीख आपकी सुविधा और वित्तीय अनुशासन के अनुसार होनी चाहिए, न कि ज्यादा रिटर्न की उम्मीद में. महीने की शुरुआत में SIP करना बेहतर होता है क्योंकि सैलरी के तुरंत बाद निवेश करना आसान होता है. वहीं, महीने के अंत में “जो बचा है” उस पर निवेश करना अक्सर न के बराबर बचत करता है.
ये भी पढ़ें- इस Flexi Cap म्यूचुअल फंड ने दिया 30 फीसदी का रिटर्न, जानें- कहां निवेश करने से हुई बंपर कमाई
निवेश में सबसे अहम क्या है?
- सही म्यूचुअल फंड स्कीम चुनना
- अपने लक्ष्य और जोखिम प्रोफ़ाइल के अनुसार योजना बनाना
- एक स्पष्ट टारगेट कॉर्पस तय करके उसमें पहुंचने के लिए ज़रूरी मासिक निवेश की कैलकुलेशन करना
Latest Stories

सिर्फ 3 साल में इन 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने दिया बंपर रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी

इस Flexi Cap म्यूचुअल फंड ने दिया 30 फीसदी का रिटर्न, जानें- कहां निवेश करने से हुई बंपर कमाई

हर चमकता फंड सोना नहीं होता! सेक्टोरल और थीमैटिक फंड के हाई रिटर्न का जानें असली सच
