जापान से बड़ी हो गई अमेरिका के इस राज्य की इकॉनमी, GDP बढ़कर हुई इतनी

IMF और अमेरिकी डेटा के अनुसार, कैलिफोर्निया की अर्थव्यवस्था ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा पा लिया है. 2024 में इसकी GDP 4.10 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर जापान जनसंख्या संकट और आर्थिक मंदी से जूझ रहा है.

कैलिफोर्निया जीडीपी Image Credit: money9live.com

California Economy: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और अमेरिकी आर्थिक विश्लेषण ब्यूरो के नए आंकड़ों के मुताबिक, कैलिफोर्निया की अर्थव्यवस्था ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति का दर्जा हासिल कर लिया है. राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वर्ष 2024 में 4.10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि जापान की GDP (4.01 ट्रिलियन डॉलर) इससे कम रही. अब कैलिफोर्निया केवल पूरे अमेरिका, चीन और जर्मनी से पीछे है.

कैलिफोर्निया का आर्थिक वर्चस्व

  • टेक्नोलॉजी हब: सिलिकॉन वैली (Google, Apple, Meta जैसी कंपनियों का केंद्र)
  • मनोरंजन उद्योग: हॉलीवुड, जो दुनिया भर में फिल्मों और मीडिया का प्रमुख केंद्र है
  • कृषि: अमेरिका का सबसे बड़ा कृषि उत्पादक राज्य
  • बंदरगाह: लॉस एंजिल्स और लॉन्ग बीच बंदरगाह देश के व्यापार के प्रमुख केंद्र

दुनिया को दिशा दे रहा कैलिफोर्निया

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि कैलिफोर्निया न केवल वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ कदम मिला रहा है, बल्कि हम गति तय कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ नीतियां राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए खतरा बन सकती हैं.

ट्रम्प के टैरिफ पर न्यूसम का विरोध

न्यूसम को 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित डेमोक्रेट उम्मीदवार माना जा रहा है. उन्होंने ट्रम्प प्रशासन की “टैरिफ नीति” के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. उनका कहना है कि यह नीति वैश्विक व्यापार को नुकसान पहुंचा रही है और कैलिफोर्निया की अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल सकती है.

यह भी पढ़ें: टैरिफ वॉर का दिखा असली चेहरा, अमेरिका में मिडिल क्लास और गरीबों को तगड़ा झटका, अमीरों की मौज

ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था. उन्होंने हाल ही में चीनी सामानों पर 245 फीसदी तक आयात शुल्क लगाने की घोषणा की, जिसके जवाब में चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 125 फीसदी टैक्स लगाया. इसके अलावा, मेक्सिको और कनाडा पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाए गए हैं. ट्रम्प का दावा है कि यह कदम अमेरिकी उद्योगों और नौकरियों की रक्षा के लिए जरूरी है.

कैलिफोर्निया का तेजी से विकास

जापान बुजुर्ग होती आबादी और घटते कार्यबल के चलते संघर्ष कर रहा है. जनसंख्या में तेजी से गिरावट और शादियों में कमी के चलते जापान ने हाल ही में चार-दिवसीय कार्य सप्ताह की शुरुआत की है. वहीं दूसरी ओर, कैलिफोर्निया इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के दम पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.