टैरिफ वॉर का दिखा असली चेहरा, अमेरिका में मिडिल क्लास और गरीबों को तगड़ा झटका, अमीरों की मौज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में दुनिया भर के तमाम देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, हालांकि बाद में इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया गया. ट्रंप के इस टैरिफ के चलते कई देश नाराज हो गए, इससे महज दूसरे देश ही नहीं बल्कि अमेरिकी नागरिक भी प्रभावित होंगे. तो कैसे पड़ेगा यूएस के नागरिकों पर असर यहां जानें पूरी डिटेल.

Trump Tariff impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ से न सिर्फ पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है, बल्कि इसका असर अमेरिकी नागरिकों पर भी पड़ेगा. उन्हें वहां गुजारा करने के लिए पहले से ज्यादा खर्च करना होगा. ट्रंप टैरिफ की मार सबसे ज्यादा गरीब और मिडिल क्लास अमेरिकी नागरिकों पर पड़ने वाली है, जबकि अमीर परिवारों पर इसका कोई खास असर नहीं दिखेगा. इस बात का खुलासा इंस्टीट्यूट ऑन टैक्सेशन एंड इकोनॉमिक पॉलिसी की एक ताजा रिपोर्ट में हुआ.
रिपोर्ट के मुताबिक अगर मौजूदा टैरिफ अगले साल भी लागू रहे, तो कम आय वाले परिवारों को अपनी आय का 6.2% अधिक खर्च करना पड़ेगा, जबकि मध्यम आय वाले परिवार जिनकी कमाई 55,100 से 94,100 डॉलर के बीच है, उन्हें अपनी आय का 5% ज्यादा खर्च करना होगा. हालांकि इस दौरान अमीर नागरिकों पर बहुत फर्क नहीं पड़ेगा. सबसे अमीर अमेरिकियों जिनकी इनकम 9,14,900 डॉलर या उससे अधिक है उनके महज 1.7% अतिरिक्त खर्च करना होगा.

खाने और कपड़े पर ज्यादा करना होगा खर्च
अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि टैरिफ बढ़ने से कंज्यूमर गुड्स सबसे ज्यादा महंगे हो जाएंगे. चूंकि कम आय वाले परिवार अपनी आय का बड़ा हिस्सा भोजन और अन्य जरूरी वस्तुओं पर खर्च करते हैं, इसलिए उन्हें अपने बजट का सबसे ज्यादा हिस्सा इसमें खर्च करना पड़ेगा. येल बजट लैब के अनुमान के अनुसार, टैरिफ के कारण शॉर्ट टर्म में खाद्य कीमतों में 2.6% की वृद्धि हो सकती है, जबकि कपड़ों की कीमतों में सबसे ज्यादा 64% की उछाल देखने को मिल सकता है.
अमेरिकी परिवारों पर कितना बढ़ेगा बोझ?
येल बजट लैब ने अनुमान लगाया है कि इन टैरिफ के कारण औसत अमेरिकी परिवार को सालाना 4,700 डॉलर का नुकसान होगा. कम आय वाले परिवारों के लिए ये सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि वो पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में टैरिफ नीति के प्रभाव को लेकर हर कोई चिंतित है, निवेशक इस बात पर नजर रख रहे हैं कि इसका वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: FIIs की धमाकेदार वापसी, तीन दिन में 15,000 करोड़ का निवेश, इन 5 पेनी स्टॉक्स पर लगाया दांव
किन देशों पर लगाया गया टैरिफ?
ट्रंप ने 2 अप्रैल की रात में तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया, जिसमें सबसे ज्यादा चीन पर 245 फीसदी टैरिफ लगाया गया. वहीं कनाडा और मैक्सिको से अधिकांश आयात पर 25% टैरिफ, स्टील और एल्यूमीनियम जैसे क्षेत्रों पर विशेष शुल्क और बाकी व्यापारिक साझेदारों पर 10% का बेसिक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. हालांकि कुछ समय बाद ही ट्रंप ने नई टैरिफ नीति को लागू करने पर 90 दिनों की रोक लगा दी है.
Latest Stories

भारत के एक्शन मोड से कांपा पाक, माना 30 साल से आतंकियों की कर रहा फंडिंग; अमेरिका पर फोड़ा ठीकरा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कौन से मुस्लिम देश भारत के साथ, देखें पूरी लिस्ट

पीएम मोदी का मुरीद है यह पाकिस्तानी अरबपति, जानें क्या करते हैं काम, क्यों है अपने वतन नाखुश
