FIIs की धमाकेदार वापसी, तीन दिन में 15,000 करोड़ का निवेश, इन 5 पेनी स्टॉक्स पर लगाया दांव

कई हफ्तों से भारतीय शेयर बाजार से दूरी बनाने वाले विदेशी निवेशकों का दोबारा इसके लिए भरोसा बढ़ा है, यही वजह है कि हाल के तीन दिनों में उन्‍होंने यहां जमकर निवेश किया है. FIIs ने 5 पेनी स्‍टॉक्‍स पर अपने दांव लगाए हैं. तो कौन से हैं वो शेयर जानें पूरी डिटेल.

विदेशी निवेशकों ने इन 5 पेनी स्‍टॉक्‍स पर दिखाया भरोसा Image Credit: money9

FIIs eye on theses 5 penny stocks: कई हफ्तों तक भारतीय बाजार से दूरी बनाने वाले विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII का दोबारा भरोसा बढ़ा है. यही वजह है कि धमाकेदार अंदाज में उनकी दोबारा एंट्री हुई है. विदेशी निवेशकों ने महज तीन दिनों में इंडियन शेयर मार्केट में करीब 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. दिलचस्‍प बात यह है कि उन्‍होंने 5 पेनी स्‍टॉक्‍स पर दांव लगाया है. FIIs के भारतीय शयेर बाजार में लौटने बाजार में नई जान आ गई है. विदेशी निवेशकों ने 15 से 17 अप्रैल 2025 के बीच सबसे ज्‍यादा निवेश किया है.

जानकारों के मुताबिक मजबूत आर्थिक आधार, बेहतर वैल्यूएशन और वैश्विक स्तर पर अनुकूल माहौल ने विदेशी निवेशकों को फिर से भारत की ओर आकर्षित किया है. मार्च 2025 तिमाही में एफआईआई ने कुछ चुनिंदा पेनी स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. तो कौन से हैं वो स्‍टॉक्‍स जो हैं विदेशी निवेशकों के फेवरेट आइए जानते हैं.

ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स (Blue Pearl Agriventures)

ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स, जो पहले फोम आधारित प्रोडक्‍ट बनाती थी, अब टेक्सटाइल कारोबार में है. मार्च 2025 तिमाही में एफआईआई ने इस कंपनी में 23.2% हिस्सेदारी खरीदी, जबकि दिसंबर 2024 में उनकी हिस्सेदारी जीरो थी. कंपनी ने मार्च 2025 में 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया, जिसके बाद प्रति शेयर मूल्य 10 रुपये से 1 रुपये हो गया. इसके अलावा, दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की आय 0.4 मिलियन से बढ़कर 102.3 मिलियन रुपये और शुद्ध लाभ 3.7 मिलियन रुपये रहा. कंपनी भविष्य में अपने वित्तीय प्रदर्शन को और बेहतर करने की योजना बना रही है. अभी इस शेयर की कीमत 26.07 रुपये है.

बाफना फार्मा (Bafna Pharma)

बाफना फार्मा, जो 336 से अधिक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन बनाती है, इसने भी FII का ध्यान खींचा. मार्च 2025 में विदेशी निवेशकों ने इस कंपनी में 8.5% हिस्सेदारी खरीदी है. बता दें दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की आय 16.7% बढ़कर 331.9 मिलियन रुपये और शुद्ध लाभ 9.5 मिलियन रुपये रहा, जो पिछले साल के घाटे से उलट था. हालांकि, प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी 88.3% से घटाकर 75% कर दी. ये शेयर 75.95 रुपये का है.

मोक्ष ऑर्नामेंट्स (Moksh Ornaments)

सोने के आभूषण बनाने वाली कंपनी मोक्ष ऑर्नामेंट्स में विदेशी निवेशक इन्वेस्टी ग्लोबल अपॉर्चुनिटी फंड ने 64 लाख शेयर खरीदे हैं, जिनकी कीमत 7.87 मिलियन रुपये थी. जबकि दिसंबर 2024 में एफआईआई की हिस्सेदारी इसमें जीरो थी. हाल ही में कंपनी ने ललिता ज्वैलरी मार्ट से 1.2 अरब रुपये का ऑर्डर हासिल किया. इसके अलावा, कंपनी रोज गोल्ड आभूषण लॉन्च करने और नए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कदम रखने की योजना बना रही है. हालांकि, प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी 18% घटाकर 36.9% कर दी है. वर्तमान में शेयर की कीमत 14.27 रुपये है.

रीटेक इंटरनेशनल (Reetech International)

पहले कृषि उत्पादों में सक्रिय रीटेक इंटरनेशनल अब इंमपोर्टेड कोयले का कारोबार करती है. मार्च 2025 में एफआईआई ने कंपनी में 4.6% हिस्सेदारी खरीदी. जानकारों का मानना है कि यह निवेश सरकार की नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन और कोयला क्षेत्र में बढ़ते अवसरों की वजह से हो सकता है. कंपनी आने वाले दिनों में दूसरे महत्वपूर्ण खनिजों के व्यापार में भी उतर सकती है. इस शेयर की कीमत अभी 32.65 रुपये है.

यह भी पढ़ें: NSE का बड़ा फैसला, छोटी कंपनियों के लिए मेन बोर्ड की राह हुई मुश्किल, बदले नियम

सिक्को इंडस्ट्रीज (Sikko Industries)

बायो-एग्रो केमिकल्स, कीटनाशक और उर्वरक बनाने वाली सिक्को इंडस्ट्रीज में भी विदेशी निवेशकों ने भरोसा जताया है. दिसंबर 2024 में जहां कंपनी में FII की हिस्‍सेदारी 0.7% थी, जो बढ़कर मार्च 2025 में 4.77% हो गई है. बजट 2025-26 में कृषि क्षेत्र को मिले प्रोत्साहन और सामान्य से बेहतर मानसून की भविष्यवाणी से कंपनी को फायदा मिला है, इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है. इस शेयर की वर्तमान कीमत 82.57 रुपये है.