नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 5 दमदार खिलाड़ी, पैसों की बारिश कर सकती हैं टीमें; जानें- क्या हैं खासियतें
कोलकाता नाइट राइडर्स IPL ऑक्शन में 64.3 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स है जिसके पास इस साल IPL ऑक्शन में खर्च करने के लिए 43.4 करोड़ रुपये बचे हैं.



कैमरन ग्रीन आने वाली IPL नीलामी में टीमों के बीच कड़ी बोली की जंग शुरू कर सकते हैं. क्योंकि टीमें उनकी पावर-हिटिंग, तेज गेंदबाजी और दबाव में मैच खत्म करने की काबिलियत दुर्लभ कॉम्बिनेशन को अहमियत देती हैं. T20 में उनका हालिया प्रदर्शन भी उनकी अपील को बढ़ाता है. कोलकाता नाइट राइडर्स को एक ऑलराउंडर की जरूरत है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स एक लॉन्ग-टर्म रिप्लेसमेंट ऑप्शन ढूंढ रही है और सनराइजर्स हैदराबाद मिडिल-ऑर्डर में मजबूत खिलाड़ी की तलाश में है. ऐसे में ग्रीन को अच्छी कीमत मिल सकती है.
2023 की नीलामी मेंग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जब मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक साल बाद, MI ने उन्हें उसी रकम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को ट्रेड कर दिया था. अब तक अपने दो IPL सीजन, 2023 और 2024 में ग्रीन ने 29 मैच खेले हैं और 153.70 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं.

IPL नीलामी में रवि बिश्नोई के लिए जोरदार बोली लग सकती है. वह आने वाली IPL नीलामी में सबसे महंगे भारतीयों में से एक हो सकते हैं, क्योंकि अच्छे भारतीय रिस्ट-स्पिनर कम ही मिलते हैं और रवि बिश्नोई कंट्रोल, तेज गूगली और मिडिल ओवर में भरोसेमंद विकेट दिलाते हैं.
रवि बिश्नोई पावरप्ले में भी बॉलिंग कर सकते हैं, जिससे उनकी वैल्यू बढ़ जाती है. जिन IPL टीमों के पास भरोसेमंद भारतीय स्पिनर नहीं है, वे IPL ऑक्शन में उन पर बोली लगाएंगी. राजस्थान रॉयल्स उन पर जोर लगा सकती है क्योंकि उन्हें रवींद्र जडेजा को सपोर्ट करने के लिए एक भारतीय रिस्ट-स्पिनर की जरूरत है. सनराइजर्स हैदराबाद भी उन्हें टारगेट कर सकती है ताकि अपने तेज गेंदबाजों से भरे अटैक को भारतीय पिचों के हिसाब से विकेट लेने वाले ऑप्शन के साथ बैलेंस किया जा सके. चेन्नई सुपर किंग्स भी जोरदार कोशिश कर सकती है क्योंकि उनके होम ग्राउंड चेपॉक स्पिनरों के लिए फायदेमंद है. रवि बिश्नोई एक युवा, अटैकिंग भारतीय स्पिनर की उनकी लंबे समय की जरूरत को पूरा करते हैं. रवींद्र जडेजा को ट्रेड करने के बाद CSK नूर अहमद के साथ जोड़ी बनाने के लिए एक भारतीय स्पिनर को टीम में शामिल करना चाहेगी.

लियाम लिविंगस्टोन को आने वाली IPL नीलामी में ऊंची बोली मिल सकती है, क्योंकि वह कुछ ही विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं जो पारी के आखिर में बड़े शॉट लगा सकते हैं और उपयोगी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं, जिससे वह एक वैल्यूएबल फिनिशर और ऑलराउंडर ऑप्शन बन जाते हैं. पिछले IPL ऑक्शन में लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन इस बार बोली ज्यादा हो सकती है क्योंकि टीमों के पास पूल से चुनने के लिए कम खिलाड़ी हैं, यह एक मिनी IPL ऑक्शन है और लिविंगस्टोन जैसे पावर हिटर और स्पिनर के ऑप्शन कम हैं. यहां एक दिलचस्प बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल के इस साल IPL ऑक्शन का हिस्सा न बनने के चौंकाने वाले फैसले ने लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी के लिए मौके खोल दिए हैं.

मथीशा पथिराना अपनी तेज गति, जानलेवा यॉर्कर और अनोखे स्लिंग-आर्म एक्शन की वजह से आने वाली IPL नीलामी में सबसे ज्यादा डिमांड वाले नामों में से एक बनने वाले हैं. उन्हें पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जिससे पता चलता है कि वह लीग में पहले ही कितने कीमती बन गए हैं.
मथीशा पथिराना की दबाव में गेम खत्म करने की काबिलियत उन्हें एक प्रीमियम डेथ-ओवर्स बॉलर बनाती है और यही वजह है कि IPL ऑक्शन में कई टीमें उन्हें पाने के लिए जोरदार बोली लगा सकती हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने उम्रदराज डेथ-बॉलिंग कोर के लॉन्ग-टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर टारगेट किया होगा, लेकिन MI के पास IPL पर्स में ज्यादा पैसे नहीं हैं. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मथीशा पथिराना को अपनी एंड-ओवर्स की दिक्कतों का हल मान सकती है. जरूरत पड़ने पर CSK भी बोली में फिर से शामिल हो सकती है. जबकि KKR और LSG भी उसके लिए जोरदार बोली लगा सकती हैं क्योंकि उनकी टीमों में कोई विदेशी तेज गेंदबाज नहीं है.

लियाम लिविंगस्टोन को आने वाली IPL नीलामी में ऊंची बोली मिल सकती है, क्योंकि वह कुछ ही विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं जो पारी के आखिर में बड़े शॉट लगा सकते हैं और उपयोगी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं, जिससे वह एक वैल्यूएबल फिनिशर और ऑलराउंडर ऑप्शन बन जाते हैं. पिछले IPL ऑक्शन में लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन इस बार बोली ज्यादा हो सकती है क्योंकि टीमों के पास पूल से चुनने के लिए कम खिलाड़ी हैं, यह एक मिनी IPL ऑक्शन है और लिविंगस्टोन जैसे पावर हिटर और स्पिनर के ऑप्शन कम हैं. यहां एक दिलचस्प बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल के इस साल IPL ऑक्शन का हिस्सा न बनने के चौंकाने वाले फैसले ने लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी के लिए मौके खोल दिए हैं.




