एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

Gold Price Today: LKP सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के VP रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, 'सोने की कीमतें और भी ऊपर चढ़ गईं क्योंकि इंटरनेशनल स्पॉट गोल्ड USD 4,350 के स्तर की ओर बढ़ गया, जिससे घरेलू बाजार में जोरदार तेजी आई.' इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड लगातार पांचवें सेशन में बढ़ा.

सोने की कीमतों में उछाल. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: सोने की कीमतें एक बार फिर से हाई लेवल पर पहुंच गई हैं. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 4,000 रुपये बढ़कर 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना शुक्रवार को 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. LKP सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के VP रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘सोने की कीमतें और भी ऊपर चढ़ गईं क्योंकि इंटरनेशनल स्पॉट गोल्ड USD 4,350 के स्तर की ओर बढ़ गया, जिससे घरेलू बाजार में जोरदार तेजी आई.’

ग्लोबल मजबूती

उन्होंने कहा कि पीली धातु ने तेज बढ़त के साथ ग्लोबल मजबूती को दिखाया और एक नए लाइफटाइम हाई को छुआ. इससे पहले 17 अक्टूबर को सोने की कीमतें 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं.

सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी

त्रिवेदी ने कहा, ‘यह बढ़ोतरी सुरक्षित निवेश की नई मांग और इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों, जिसमें नॉन-फार्म पेरोल और कोर PCE प्राइस इंडेक्स शामिल हैं, की उम्मीदों के कारण हुई. ध्यान पूरी तरह से अमेरिकी मैक्रो संकेतों पर चला गया है, जिससे अस्थिरता ऊंचे स्तर पर रहने की उम्मीद है.’

इस साल कितनी बढ़ी कीमत

चालू कैलेंडर वर्ष में सोने की कीमतें 31 दिसंबर, 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 58,650 रुपये, या 74.3 फीसदी बढ़ गई हैं. दूसरी ओर एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमतें 1,99,500 रुपये (सभी टैक्स सहित) पर स्थिर रहीं. इस साल अब तक चांदी की कीमतें 31 दिसंबर 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में 1,09,800 रुपये या 122.41 फीसदी बढ़ गई हैं.

इंटरनेशनल मार्केट में भाव

इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड लगातार पांचवें सेशन में बढ़ा, USD 49.83, या 1.16 फीसदी बढ़कर USD 4,350.06 प्रति औंस हो गया. पिछले पांच सेशन में इस पीली धातु ने 8 दिसंबर को दर्ज किए गए USD 4,190.74 प्रति औंस से USD 159.32, या 3.80 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

मीराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट प्रवीण सिंह ने कहा, ‘स्पॉट गोल्ड पॉजिटिव रुझान के साथ ट्रेड कर रहा है, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने न केवल बढ़ती महंगाई के बावजूद दरें कम की हैं, बल्कि वह ट्रेजरी बिल खरीदकर सिस्टम में लिक्विडिटी भी बढ़ा रहा है.’ इस बीच विदेशी बाजारों में स्पॉट चांदी USD 2, या 3.24 फीसदी बढ़कर USD 63.96 प्रति औंस हो गई. शुक्रवार को इस सफेद धातु ने USD 64.65 प्रति औंस का लाइफटाइम हाई छुआ था.

यह भी पढ़ें: Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात