नवंबर में घटा सोने का इंपोर्ट, व्यापार घाटे को कम करने में मिली मदद; किस देश से सबसे अधिक गोल्ड मंगाता है भारत?

India Gold Import: वाणिज्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, कुल मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान आयात 3.3 फीसदी बढ़कर 45.26 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 43.8 अरब अमेरिकी डॉलर था.

सोने के इंपोर्ट में गिरावट. Image Credit: AI

India Gold Import: अक्टूबर में आने वाले शिपमेंट में लगभग तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज करने के बाद, नवंबर में देश का सोने का आयात लगभग 60 फीसदी घटकर 4 अरब अमेरिकी डॉलर पर आ गया. नवंबर 2024 में सोने का आयात 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, कुल मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान आयात 3.3 फीसदी बढ़कर 45.26 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 43.8 अरब अमेरिकी डॉलर था.

साल दर साल तीन गुना इजाफा

देश का सोने का आयात साल-दर-साल लगभग तीन गुना बढ़कर अक्टूबर में 14.72 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. सोने के आयात में गिरावट से देश के व्यापार घाटे (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) को नवंबर के दौरान पांच महीने के निचले स्तर 24.53 अरब अमेरिकी डॉलर तक लाने में मदद मिली है.

दिल्ली में सोने की कीमतें

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में इस पीली धातु की कीमतें 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गईं. डेटा पर टिप्पणी करते हुए, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि आयात में गिरावट से देश का आयात बिल कम हुआ है.

किस देश से होता है सबसे अधिक आयात

स्विट्जरलैंड सोने के आयात का सबसे बड़ा स्रोत है, जिसकी हिस्सेदारी लगभग 40 फीसदी है. इसके बाद यूएई (16 फीसदी से अधिक) और दक्षिण अफ्रीका (लगभग 10 फीसदी) हैं. यह कीमती धातु देश के कुल आयात का 5 फीसदी से अधिक है.

नवंबर में स्विट्जरलैंड से आयात 82.54 फीसदी घटकर 837.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल-नवंबर में आने वाले शिपमेंट में 13.32 फीसदी की गिरावट आई और यह 16.22 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है. आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है.

कम हुआ भारत का चालू खाता घाटा

सेवाओं के निर्यात की मदद से 2025-26 की अप्रैल-जून अवधि के दौरान भारत का चालू खाता घाटा (CAD) GDP के 0.2 फीसदी, या 2.4 अरब अमेरिकी डॉलर तक कम हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह GDP का 0.9 फीसदी, या 8.6 अरब अमेरिकी डॉलर था.

CAD तब होता है जब किसी देश द्वारा एक निश्चित अवधि में आयात किए गए सामान और सेवाओं और अन्य भुगतानों का मूल्य निर्यात किए गए सामान और सेवाओं और अन्य प्राप्तियों के मूल्य से अधिक हो जाता है. नवंबर 2025 में चांदी का इंपोर्ट 125.40 फीसदी बढ़कर 1.07 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. चांदी का इस्तेमाल इंडस्ट्री में होता है. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और फार्मा जैसे सेक्टर्स में होता है.

यह भी पढ़ें: IPL Auction: KKR और CSK में खिलाड़ियों के लिए दिख सकती है जंग, कल 359 प्लेयर्स की लगेगी बोली