HomeBusinessSuccess Story Of Cofounder Of Mamaearth Ghazal Alagh Husband Net Worth Company Market Value
कभी ₹1200 की करती थी नौकरी! अब इस लड़की ने खड़ा किया ₹8,352 करोड़ का साम्राज्य! किसी हिरोइन से कम नहीं
Mamaearth की फाउंडर गजल अलघ की सफलता की कहानी हर उस व्यक्ति को प्रेरणा देती है जो सपनों को हकीकत में बदलना चाहता है. एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की, जो कभी कॉर्पोरेट ट्रेनर के तौर पर दिन के 1200 रुपये कमाती थी, आज Mamaearth जैसी अरबों रुपये की कंपनी की को-फाउंडर है.
सेगजल अलघ का जन्म 2 सितंबर 1988 को गुरुग्राम, हरियाणा में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन की और बाद में न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट में मॉडर्न और फिगरेटिव आर्ट की पढ़ाई की. तकनीक की मजबूत नींव और कला के प्रति गहरा लगाव ने उन्हें एक अनोखी सोच दी, जो आगे चलकर उनके ब्रांड की में झलकी.
1 / 5
2008 में गजल ने NIIT में कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में करियर शुरू किया. उनकी पहली कमाई दिन के मात्र 1200 रुपये थी. यहीं से उन्होंने समस्या का हल निकालना और नेतृत्व के गुण सीखे. इसके बाद उन्होंने Dietexpert.com नामक ऑनलाइन डाइट प्लान प्लेटफॉर्म शुरू किया. यह उनका यह पहला उद्यमिता के क्षेत्र में कदम था, जिसने उन्हें बिजनेस की समझ दी.
2 / 5
गजल को असली प्रेरणा तब मिली जब वह मां बनीं. उनके पहले बेटे अगस्त्य को त्वचा की समस्या हुई और भारत में टॉक्सिन-फ्री, सुरक्षित बेबी प्रोडक्ट्स नहीं मिले. इस व्यक्तिगत चुनौती ने उन्हें और उनके पति वरुण अलाघ को 2016 में Mamaearth शुरू करने के लिए प्रेरित किया. मात्र 25 लाख रुपये की शुरुआती निवेश से शुरू हुई यह कंपनी आज टॉक्सिन-फ्री और पर्यावरण-अनुकूल प्रोडक्ट्स की अग्रणी ब्रांड है.
3 / 5
गजल का मानना है कि सफलता की कुंजी स्पष्ट विजन, छोटी-छोटी आदतों और असुविधा को गले लगाने में है. वे कहती हैं, “परफेक्शन का इंतजार मत करो, प्रोग्रेस पर फोकस करो. छोटे-छोटे कदमों और लगातार मेहनत से Mamaearth को बेबी केयर से लेकर स्किनकेयर और हेयरकेयर तक विस्तार दिया.
4 / 5
आज Mamaearth का मार्केट वैल्यू 8352 करोड़ रुपये है और यह भारत की प्रमुख D2C ब्रांड्स में शुमार है. Shark Tank India में जज बनकर गजल ने नई पीढ़ी के उद्यमियों को मेंटर किया. फोर्ब्स की 2022 एशिया पावर बिजनेसवुमेन लिस्ट में शामिल होना और कई अवॉर्ड्स उनके योगदान का प्रमाण हैं. गजल साबित करती हैं कि उद्देश्यपूर्ण बिजनेस से न सिर्फ सफलता मिलती है, बल्कि समाज पर सकारात्मक असर भी डाला जा सकता है.