जनवरी 2026 से शुरू होगी Maruti Suzuki e Vitara की टेस्ट ड्राइव, 500 Nexa शोरूम्स में होगी उपलब्ध

Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara के टेस्ट ड्राइव जनवरी 2026 से शुरू करेगी. कंपनी ने बताया है कि दिसंबर 2025 और जनवरी में 500 Nexa शोरूम्स तक यह EV पहुंच जाएगी. 543 किमी रेंज, मजबूत चार्जिंग नेटवर्क और BaaS विकल्प के साथ कंपनी EV खरीदारों का भरोसा जीतने पर जोर दे रही है.

Maruti-Suzuki-E-Vitara Image Credit: @nexa

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki e Vitara को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी में जुट गई है. कंपनी जनवरी 2026 से इस इलेक्ट्रिक SUV की टेस्ट ड्राइव शुरू करने जा रही है. कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने एक मीडिया राउंडटेबल में यह जानकारी दी है. मारुति सुजुकी की यह पहली इलेक्ट्रिक SUV कंपनी के प्रीमियम Nexa नेटवर्क के जरिए बेची जाएगी. कंपनी इस महीने यानी दिसंबर 2025 में 350 Nexa शोरूम्स में e Vitara की डीलर डिस्पैच शुरू कर देगी जबकि जनवरी 2026 में 150 और शोरूम्स को यह गाड़ी मिल जाएगी. इस तरह देश के कुल 500 Nexa शोरूम्स में e Vitara टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी.

ग्राहकों की चिंताओं पर फोकस

पार्थो बनर्जी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों की तीन बड़ी चिंताएं होती हैं- ड्राइविंग रेंज, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और आफ्टर-सेल्स सर्विस. उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी ने इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से काम किया है, ताकि ग्राहक EV खरीदने से पहले खुद को पूरी तरह आश्वस्त महसूस करें.

दमदार प्लेटफॉर्म & बैटरी ऑप्शन

Maruti Suzuki e Vitara को कंपनी के खास HEARTECT-e इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. यह इलेक्ट्रिक SUV दो LFP बैटरी ऑप्शन 49kWh और 61kWh के साथ आएगी. 49kWh बैटरी के साथ 105.8kW और 61kWh बैटरी के साथ 128kW की पावर मिलेगी. खास बात यह है कि 61kWh बैटरी वेरिएंट की ARAI सर्टिफाइड रेंज 543 किलोमीटर है.

चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए मारुति सुजुकी ने 13 चार्ज प्वाइंट ऑपरेटर्स और एग्रीगेटर्स के साथ समझौते किए हैं. इससे ग्राहक एक ही प्लेटफॉर्म के जरिए कई पब्लिक चार्जिंग नेटवर्क्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. फिलहाल कंपनी के पास 1,100 से ज्यादा शहरों में 2,000 से अधिक एक्सक्लूसिव चार्जिंग पॉइंट्स हैं. FY30 तक कंपनी का लक्ष्य 1 लाख से ज्यादा पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स तक पहुंच बनाना है.

इसके अलावा, 1,100 से अधिक शहरों में 1,500 से ज्यादा EV-रेडी सर्विस वर्कशॉप तैयार की जा चुकी हैं और करीब 1.5 लाख कर्मचारियों को EV सर्विस और मेंटेनेंस की ट्रेनिंग दी गई है.

मुकाबला और आगे की योजना

Maruti Suzuki e Vitara का मुकाबला Mahindra BE 6, Hyundai Creta Electric, Tata Curvv.ev, MG ZS EV और VinFast VF6 जैसी गाड़ियों से होगा. इसकी बुकिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी. कंपनी बैटरी ऐज ए सर्विस (BaaS) और अस्यूर्ड बायबैक प्रोग्राम भी पेश करेगी ताकि EV की शुरुआती लागत कम हो और ग्राहकों का भरोसा बढ़े.

इसके अलावा e Vitara समेत मारुति सुजुकी FY30 तक अपने पोर्टफोलियो में कुल पांच इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना बना रही है.