मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!
इस कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली जब कंपनी 3,300 करोड़ रुपये के कोयला खनन प्रोजेक्ट वाले कंसोर्टियम का हिस्सा बनी. यह ऑर्डर कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप से भी बड़ा है, जिससे भविष्य के रेवेन्यू और कारोबार को लेकर निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है. जानें डिटेल में.
SEPC Ltd Stock Rally Order Update: SEPC लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 15 दिसंबर को दमदार रैली देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक में 13 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई, जिसकी बड़ी वजह कंपनी को मिला एक मेगा माइनिंग प्रोजेक्ट रहा. कंपनी ने जानकारी दी कि वह करीब 3,300 करोड़ रुपये के कोयला खनन प्रोजेक्ट के लिए एक कंसोर्टियम का हिस्सा बनी है, जिसके बाद निवेशकों में खरीदारी तेज हो गई.
कंपनी ने क्या बताया?
कंपनी ने बताया कि रविवार, 14 दिसंबर को उसने Jai Ambey Roadlines Pvt. Ltd. और Avinash Transport के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है. इन तीनों कंपनियों ने मिलकर JARPL-AT नाम से एक कंसोर्टियम बनाया है, जिसे यह बड़ा माइनिंग प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट South Eastern Coalfields Ltd. (SECL) द्वारा आवंटित किया गया है.

मार्केट कैप से बड़ा ऑर्डर वैल्यू!
यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के Rampur Batura ओपनकास्ट कोल माइन से जुड़ा हुआ है, जिसकी कुल अनुमानित वैल्यू करीब 3,300 करोड़ रुपये बताई जा रही है. खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट का साइज SEPC की मौजूदा मार्केट कैप जो 1,717 करोड़ रुपये है, से भी ज्यादा है, जिससे कंपनी के ऑर्डर बुक और भविष्य की कमाई को लेकर उम्मीदें मजबूत हुई हैं.
क्या मिला है काम?
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंसोर्टियम को मिट्टी और कोयले की खुदाई, लोडिंग, ट्रांसपोर्टेशन, अनलोडिंग और सरफेस माइनिंग से जुड़ा पूरा काम करना होगा. कंपनी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को कॉन्ट्रैक्ट के लागू होने की तारीख से 3,625 दिनों, यानी लगभग 10 साल में पूरा किया जाएगा. लंबी अवधि का यह प्रोजेक्ट कंपनी को स्थिर और लगातार रेवेन्यू देने वाला माना जा रहा है.
हाल में मिले दूसरे ऑर्डर्स
इसके अलावा, SEPC को हाल ही में एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से भी एक अहम ऑर्डर मिला है. पिछले हफ्ते कंपनी ने बताया था कि उसकी Furlong के साथ बनी जॉइंट वेंचर को पटना के बिहटा एयरपोर्ट पर एक प्रोजेक्ट के लिए ₹86 करोड़ का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट JSC IA Vozrozhdenie India Private Ltd. द्वारा दिया गया है. इस एविएशन प्रोजेक्ट के तहत नए सिविल एन्क्लेव के विकास का काम किया जाएगा. इसमें नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, यूटिलिटी बिल्डिंग और उससे जुड़ी अन्य संरचनाओं का विकास, साथ ही एलिवेटेड रोड का निर्माण शामिल है. इस प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) से जुड़े सभी कार्य शामिल होंगे.
शेयरों पर दिखा दमदार असर
इन खबरों के असर से SEPC का शेयर सोमवार को 13.8 फीसदी चढ़कर 10.38 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया. लेकिन बाजार बंद होने तक मुनाफावसूली के कारण स्टॉक 11.98 फीसदी की तेजी के साथ 10.19 रुपये पर बंद हो गया. हालांकि, अगर सालाना प्रदर्शन देखें तो स्टॉक अब भी दबाव में है. 2025 में अब तक यह शेयर करीब 51 फीसदी टूट चुका है, लेकिन नए बड़े ऑर्डर्स मिलने से निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी के कारोबार और शेयर की चाल में सुधार देखने को मिल सकता है. पिछले 5 साल में स्टॉक ने 165.05 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1717 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक
सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन
एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत
