वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक
भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेनों के लिए मेंटेनेंस, ट्रैक अपग्रेड और स्टेशन रिडेवलपमेंट पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगा. इस खबर के बाद IRCON, टेक्समाको रेल, टिटागढ़ रेल सिस्टम्स और RVNL जैसे रेलवे शेयर फोकस में आ गए हैं जिन्हें आगे नए ऑर्डर और लॉन्ग टर्म ग्रोथ का फायदा मिल सकता है. निवेशक इन पर नजर रख सकते हैं.
भारतीय रेलवे देशभर में यात्री सुविधाओं और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है. आधुनिक और सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों, खासकर वंदे भारत एक्सप्रेस के सुचारु संचालन के लिए रेलवे ने ₹14,000 करोड़ से अधिक के निवेश की योजना बनाई है. यह राशि मेंटेनेंस डिपो, ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टेशन रिडेवलपमेंट पर खर्च की जानी है. इस घोषणा के बाद रेलवे से जुड़े कई शेयर फोकस में आ गए हैं.
IRCON International Limited
IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड भारतीय रेलवे की एक प्रमुख पीएसयू कंपनी है, जिसकी स्थापना 1976 में हुई थी. यह कंपनी रेलवे, हाईवे, ब्रिज, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, बिल्डिंग और इलेक्ट्रिकल वर्क्स के क्षेत्र में काम करती है, न केवल भारत में बल्कि 25 से ज्यादा देशों में इसकी मौजूदगी है. सितंबर 2025 तक IRCON का कुल ऑर्डर बुक ₹23,865 करोड़ का रहा जिसमें से करीब 75% हिस्सा रेलवे प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है. वंदे भारत से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और मेंटेनेंस प्रोजेक्ट्स से कंपनी को आगे नए ऑर्डर मिलने की संभावना जताई जा रही है.
Texmaco Rail & Engineering Limited
टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड रेलवे वैगन, कोच और लोकोमोटिव निर्माण के साथ-साथ रेल EPC प्रोजेक्ट्स में सक्रिय है. कंपनी ट्रैक लेइंग, ब्रिज, इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग जैसे कार्य भी करती है. सितंबर 2025 तक टेक्समाको का ऑर्डर बुक ₹6,367 करोड़ का था, जो आने वाले क्वार्टर्स में मजबूत एग्जीक्यूशन विजिबिलिटी देता है. वंदे भारत और अन्य आधुनिक ट्रेनों से जुड़ी बढ़ती मांग से कंपनी के कारोबार को सपोर्ट मिल सकता है.
Titagarh Rail Systems Limited
टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड रेलवे वैगन, पैसेंजर कोच, मेट्रो और सेमी-हाई स्पीड ट्रेन कोच के निर्माण में एक बड़ा नाम है. कंपनी फ्रेट रोलिंग स्टॉक और अर्बन ट्रांजिट सॉल्यूशंस भी मुहैया कराती है. सितंबर 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक करीब ₹28,403 करोड़ रहा. इसमें वंदे भारत प्रोजेक्ट के लिए BHEL के साथ जॉइंट वेंचर से जुड़े बड़े ऑर्डर भी शामिल हैं, जिससे इस स्टॉक को खास मजबूती मिलती है.
Rail Vikas Nigam Limited (RVNL)
रेल विकास निगम लिमिटेड रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे नई लाइन, डबलिंग, गेज कन्वर्जन, इलेक्ट्रिफिकेशन, स्टेशन रिडेवलपमेंट और मेट्रो प्रोजेक्ट्स को अंजाम देती है. सितंबर 2025 तक RVNL का कुल ऑर्डर बुक करीब ₹90,000 करोड़ बताया गया है, जिसमें बड़ा हिस्सा सीधे भारतीय रेलवे से मिले प्रोजेक्ट्स का है. वंदे भारत और अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़े कार्यों में RVNL की भूमिका अहम मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!
सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन
एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत
