पहलगाम आतंकी हमले के बाद कौन से मुस्लिम देश भारत के साथ, देखें पूरी लिस्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कतर, इराक, जॉर्डन जैसे मुस्लिम देशों ने भारत के साथ खड़े होकर हमले की कड़ी निंदा की है. इन देशों ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया है. अरब लीग ने भी विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर अपनी चिंता जताई है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कतर, इराक, जॉर्डन जैसे मुस्लिम देशों ने भारत के साथ खड़े होकर हमले की कड़ी निंदा की है. Image Credit: social media

Muslim Countries Support India: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कई देश भारत के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इनमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं, जिनमें कतर, जॉर्डन, और इराक प्रमुख हैं. इन देशों ने बयान जारी कर हमले की कड़ी निंदा की है और भारत व पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एकजुटता का संदेश दिया है. इन देशों के अलावा अरब लीग के नई दिल्ली स्थित मिशन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र लिखकर इस घटना की निंदा की है. मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.

इन मुस्लिम देशों ने की निंदा

  • सऊदी अर
  • ईरान
  • कतर
  • जॉर्डन
  • इराक
  • अफगानिस्तान
  • ताजिकिस्तान
  • अरब लीग
  • मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL)

कतर ने हमले की निंदा की

कतर के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि कतर की सरकार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई. हम हिंसा, आतंकवाद और आपराधिक कृत्यों के खिलाफ अपने सख्त रुख को दोहराते हैं, चाहे उनके पीछे कोई भी कारण हो. बयान में भारत सरकार, भारतीय जनता और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई है.

इराक ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई

इराक के विदेश मंत्रालय ने भी इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा की और भारत के साथ पूर्ण एकजुटता जताई.
बयान में कहा गया कि इराक सरकार पहलगाम क्षेत्र में हुए इस निंदनीय हमले की सख्त निंदा करती है, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई और सैकड़ों लोग प्रभावित हुए. हम आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ हैं. इराक ने भारत सरकार, जनता और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का मुरीद है यह पाकिस्तानी अरबपति, जानें क्या करते हैं काम, क्यों है अपने वतन नाखुश

जॉर्डन का भारत को पूर्ण समर्थन

जॉर्डन के विदेश मंत्रालय और प्रवासी मामलों के विभाग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम रिसॉर्ट में आम नागरिकों पर हुए सशस्त्र हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें कई लोग हताहत हुए. 23 अप्रैल को जारी एक बयान में मंत्रालय के प्रवक्ता राजदूत सुफ्यान कुदाह ने इस दुखद घटना के बाद भारत के साथ जॉर्डन के पूर्ण समर्थन और एकजुटता की बात कही. उन्होंने कहा जॉर्डन सभी प्रकार की हिंसा और आतंकवाद का सख्ती से विरोध करता है, जो क्षेत्र की शांति और स्थिरता को कमजोर करता है. उन्होंने भारत सरकार, जनता और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.