ट्रम्प टैरिफ से इंडिया के हो गए बल्ले-बल्ले, गूगल के बाद सैमसंग ने भी किया भारत का रुख
ट्रम्प के टैरिफ ऐलान के बाद चीन और वियतनाम में मौजूद कई कंपनियां भारत की ओर देख रही हैं. सैमसंग, जो वियतनाम में बड़ा प्रोडक्शन बेस रखता है, अब भारत में स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन शिफ्ट करने की योजना पर विचार कर रहा है. गूगल भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है. अमेरिकी बाजार में टैरिफ बढ़ने से कंपनियाँ भारत को रणनीतिक विकल्प के रूप में देख रही हैं.

Samsung India Shift: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था. हालांकि उन्होंने कुछ देशों को 90 दिनों के लिए इससे राहत दी है. एक ओर जहां उन्होंने चीन पर 245 फीसदी तक का टैरिफ लागू किया है, वहीं वियतनाम पर 46 फीसदी और भारत पर 26 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया गया था. इस घोषणा के बाद कई कंपनियां जो पहले वियतनाम और चीन में थीं, वो अब भारत की ओर रुख कर रही हैं. कुछ दिन पहले गूगल को लेकर खबर आई थी, अब सैमसंग को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है.
सैमसंग कर रहा भारत आने की तैयारी
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग वियतनाम से भारत शिफ्ट होने पर विचार कर रही है. कंपनी अपने स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन के एक हिस्से को भारत में स्थानांतरित करने की संभावना पर चर्चा कर रही है, ताकि वियतनामी निर्यात पर संभावित अमेरिकी टैरिफ के जोखिम से बचा जा सके. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज और भगवती प्रोडक्ट्स (माइक्रोमैक्स) जैसे भारतीय मैन्युफैक्चरर्स के साथ प्रारंभिक स्तर की बातचीत शुरू कर दी है.
टैरिफ के कारण कंपनी कर रही विचार
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय EMS (इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस) कंपनियों के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है, जिनमें कंपनी के मौजूदा साझेदार भी शामिल हैं. सिर्फ सैमसंग ही नहीं, वियतनाम की अन्य कंपनियां भी भारत में कुछ प्रोडक्शन स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाश रही हैं. सैमसंग और उसके साझेदार भारत में प्रोडक्शन एडजस्ट करने पर चर्चा कर रहे हैं.
हालांकि वियतनाम इस समय सैमसंग का प्रमुख वैश्विक उत्पादन केंद्र है, लेकिन बढ़ते व्यापारिक तनाव ने कंपनी को भारत को एक रणनीतिक विकल्प के रूप में देखने के लिए प्रेरित किया है. अमेरिका सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, ऐसे में टैरिफ के बाद कंपनी नए विकल्प तलाश रही है.
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya पर सोने का बाजार तैयार, कीमत 1 लाख के पार लेकिन खरीदारी को लेकर रुझान पॉजिटिव
गूगल भी है लाइन में
ट्रम्प के टैरिफ के कारण स्मार्टफोन की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी की आशंकाओं के बीच, सैमसंग एकमात्र स्मार्टफोन निर्माता नहीं है जो अपनी मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत की ओर देख रहा है. सप्ताह की शुरुआत में खबर आई थी कि गूगल भी अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को वियतनाम से भारत में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है.
Latest Stories

जितना मारुति का सालभर का मुनाफा, उसका तीन चौथाई एक क्वार्टर में कमा लेती है BYD; टेस्ला भी नहीं आस-पास

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम
