Akshaya Tritiya पर सोने का बाजार तैयार, कीमत 1 लाख के पार लेकिन खरीदारी को लेकर रुझान पॉजिटिव
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इस बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने की कीमतों के बावजूद ज्वेलर्स को ग्राहकों से अच्छी खरीदारी की उम्मीद है. 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कीमत होने के बावजूद हल्के वजन के गहनों, डिजिटल गोल्ड और सोने के सिक्कों की मांग बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Akshaya Tritiya and Gold Market: अक्षय तृतीया के मौके पर इस बार सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 1 लाख रुपये के आसपास है. इसके बावजूद ज्वेलर्स को उम्मीद है कि इस अक्षय तृतीया पर लोग हल्के वजन के गहनों, सिक्कों और डिजिटल गोल्ड की ओर ज्यादा रुख करेंगे. अक्षय तृतीया को भारत में बहुत शुभ माना जाता है और इस दिन सोने की खरीदारी के साथ-साथ दूसरी खरीदारियों को काफी शुभ माना जाता है. इस साल यह 30 अप्रैल को भारत में लोग अक्षय तृतीया मनाएंगे.
सोने की मांग बनी रहेगी
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने बताया कि इस साल भी मांग बनी रहने की उम्मीद है. इसमें हल्के गहनों और छोटे बजट वाले विकल्पों को लेकर ग्राहक अधिक दिलचस्पी दिखा सकते हैं. हालांकि कुछ ग्राहक सोने की अधिक कीमत को देखकर शुरू में हिचकिचा सकते हैं लेकिन सोने को सिक्योर निवेश और परंपरा का हिस्सा मानने वाले लोग इसकी खरीदारी जरूर करेंगे. वहीं, GJC के वाइस चेयरमैन अविनाश गुप्ता ने कहा कि अधिक कीमतों के कारण खरीदारी की मात्रा में पिछले साल जैसी स्थिति रह सकती है.
इससे इतर, अगर स्थिति पिछले साल जैसी रही तब सोने की बिक्री में 10 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. इन सभी के बावजूद ज्वेलर्स की ओर से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग और नए डिजाइनों के साथ तैयार हैं. हालांकि शुक्रवार, 25 अप्रैल को सोने की कीमत में थोड़ी गिरावट देखी गई. एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 95,075 रुपये पर आ चुकी है.
निवेश के दूसरे विकल्पों पर भी ध्यान
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के इंडिया हेड सचिन जैन ने कहा कि इस साल वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है और यह 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है. भारत में यह 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर है. फिर भी ज्वेलरी से लेकर डिजिटल गोल्ड, ईटीएफ और सोने के सिक्कों को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है. PNG ज्वेलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने कहा कि अक्षय तृतीया और वेडिंग सीजन के चलते अच्छी खरीदारी की उम्मीद है. लोगों का झुकाव निवेश के रूप में भी सोने की ओर बना रहेगा.
Latest Stories

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम

ट्रम्प टैरिफ से इंडिया के हो गए बल्ले-बल्ले, गूगल के बाद सैमसंग ने भी किया भारत का रुख
