Vodafone Idea Share Price : AGR Due पर सरकार का बड़ा फैसला!
केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर को बड़ी राहत देते हुए Vodafone Idea के AGR बकाए को लेकर अहम फैसला किया है. सरकार ने कंपनी के ₹87,695 करोड़ के AGR Due पर 5 साल की मोहलत को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद Vodafone Idea को फिलहाल AGR से जुड़ा कोई पेमेंट नहीं करना होगा. सरकारी निर्णय के अनुसार, कंपनी यह पूरा AGR बकाया FY32 से FY41 के बीच 10 साल में चुकाएगी. सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस पूरी अवधि में इस बकाए पर कोई ब्याज नहीं लगेगा. इससे Vodafone Idea पर बढ़ते वित्तीय दबाव में बड़ी कमी आएगी.
Government of India के इस फैसले से Vodafone Idea को अपने भारी कर्ज, नेटवर्क संचालन और रोजमर्रा की व्यावसायिक चुनौतियों को संभालने के लिए जरूरी समय मिलेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि इस राहत से कंपनी की वित्तीय स्थिति को स्थिर करने और भविष्य की रणनीति पर काम करने में मदद मिलेगी.