Bank Close: आज भी बैंकों में नहीं होगा कोई काम, जान लीजिए आपके राज्य में खुलेंगे या रहेंगे बंद

कई राज्यों में बैंक शुक्रवार 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन, कुट, कन्नड़ राज्योत्सव, गोवर्धन पूजा आदि के लिए बंद रहेंगे. आइए जानते है कि आज और नवंबर महीने में कब बैंक बंद रहेंगे.

बैंक बंद Image Credit: freepik

बैंक के काम को समय से निपटा लिया जाए तो यह बेहतर माना जाता है. ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि बैंक कब-कब बंद है. इसी कड़ी में आइए जानते है कि आज और नवंबर महीने में कब बैंक बंद रहेंगे. कई राज्यों में बैंक शुक्रवार 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन, कुट, कन्नड़ राज्योत्सव, गोवर्धन पूजा आदि के लिए बंद रहेंगे. RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, रविवार महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ नेशनल और रीजनल फेस्टिवल पर भी बैंक बंद रहेंगे.

1 नवंबर को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. दीपावली, कुट महोत्सव और कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे. कन्नड़ राज्योत्सव हर साल 01 नवंबर को मनाया जाता है. इसे कर्नाटक राज्य दिवस के रूप में भी जाना जाता है ऐसे में कर्नाटक में 1 नवंबर को बैंक अवकाश रहेगा है.

अब बात मणिपुर की कर लेते है. कुट उत्सव को देखते 1 नवंबर को मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, कुट उत्सव मणिपुर की कुकी-चिन-मिजो जनजातियां द्वारा मनाया जाता है. चवांग कुट 1 नवंबर को फसल के लिए देवता के आशीर्वाद को याद करने के लिए मनाया जाता है. इसके अलावा, इसका मतलब है कि फसल के कटाई का मौसम समाप्त हो गया है.

नवंबर 2024 बैंक अवकाश

नवंबर महीने में कई त्योहार है. इसमें दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), कुट उत्सव, कन्नड़ राज्योत्सव, बलि पदमी, विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस, छठ (शाम का अर्घ्य), छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला उत्सव, ईगास-बग्वाल, गुरु नानक जयंती/कार्तिक शामिल है. इस दौरान बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा, कनकदास जयंती, सेंग कुत्स्नेम के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे.

नवंबर में बैंक बंद की जानकारी कुछ इस प्रकार है: