आमिर-सलमान ने दिखाया सपोर्ट, शाहरुख अब भी खामोश; ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले बॉलीवुड के खान

बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार फिर से सुर्खियों में हैं. जम्मू-कश्मीर के एक बड़े घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार होने लगी है. किसी ने चुप्पी तोड़ी, किसी ने बयान दिया और किसी ने पोस्ट हटाया. आखिर क्या है सच्चाई? जानिए पूरे घटनाक्रम की दिलचस्प कहानी.

ऑपरेशन सिंदूर पर किसने क्या कहा Image Credit: Money9 Live

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल थे. इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसने सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सटीक और साहसी कार्रवाई की. इस सैन्य अभियान के बाद सोशल मीडिया और आम जनमानस में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स, खासकर तीनों खान (आमिर, सलमान, शाहरुख) के रिएक्शन को लेकर खूब चर्चा होने लगी.

आमिर ने कहा- ‘देश को चाहिए इंसाफ ‘

पहलगाम हमले के बाद आमिर खान एक मीडिया आयोजन में शामिल हुए. इवेंट में दिए इंटरव्यू में उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, “हमें इंसाफ चाहिए और ये भरोसा भी कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. हमें अपनी सरकार पर पूरा यकीन है कि वो दोषियों को सजा दिलाएगी.” इसके अलावा, 13 मई को जब उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, उससे ठीक पहले आमिर खान प्रोडक्शन्स के एक्स हैंडल से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

उस पोस्ट में सेना की बहादुरी और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की गई. पोस्ट में लिखा गया, “ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम. हमारे सशस्त्र बलों के साहस, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका हार्दिक आभार. माननीय प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद. जय हिंद.”

सलमान खान ने ट्वीट किया, फिर डिलीट कर दिया

सलमान खान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा था, “सीजफायर के लिए भगवान का शुक्रिया” हालांकि यह ट्वीट आलोचना का शिकार हुई क्योंकि लोगों ने यह सवाल उठाना शुरू कर दिया कि सलमान ने ऑपरेशन सिंदूर पर कुछ क्यों नहीं कहा. सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि उन्होंने सेना की कार्रवाई पर चुप्पी क्यों साधी. बाद में सलमान ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया.

इससे पहले उन्होंने पहलगाम हमले पर जरूर प्रतिक्रिया दी थी. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था “पृथ्वी पर स्वर्ग कश्मीर, नरक में तब्दील हो रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी निर्दोष का मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.”

यह भी पढ़ें: पाक के ड्रोन-मिसाइल की कौन दे रहा था सटीक जानकारी, जिसके दम पर सेना ने हवा में मचा दी तबाही

शाहरुख खान ने साधी है चुप्पी

जहां आमिर और सलमान ने किसी न किसी रूप में प्रतिक्रिया दी, वहीं शाहरुख खान अब तक इस मुद्दे पर चुप हैं. वह हाल ही में मेट गाला 2025 में शिरकत करते नजर आए थे और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, लेकिन पहलगाम हमले या ऑपरेशन सिंदूर पर उनका कोई भी सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है. यह चुप्पी अब सवालों के घेरे में है.