EPFO का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को मिलेगा लाखों का फ्री इन्श्योरेंस!
निजी क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए Employees’ Provident Fund Organisation यानी EPFO ने एक बेहद अहम और राहत भरा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत EDLI Insurance Rules को लेकर बड़ा क्लैरिफिकेशन जारी किया गया है, जिससे अब कर्मचारियों और उनके नॉमिनी को लाखों रुपये के फ्री लाइफ इंश्योरेंस का लाभ मिलना आसान हो जाएगा. खास बात यह है कि जिन कर्मचारियों की सैलरी से PF कटता है, वे अपने आप इस स्कीम के दायरे में आते हैं और इसके लिए अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होता.
EDLI यानी Employees’ Deposit Linked Insurance Scheme का मकसद नौकरीपेशा कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा देना है. पहले कई मामलों में EDLI क्लेम इसलिए रिजेक्ट हो जाते थे, क्योंकि सर्विस में वीकेंड गैप या जॉब बदलने के दौरान कुछ दिनों का ब्रेक माना जाता था. अब EPFO ने साफ कर दिया है कि वीकेंड, छुट्टी या बहुत छोटे जॉब गैप को कंटीन्यूस सर्विस में रुकावट नहीं माना जाएगा. इससे हजारों लंबित और भविष्य के क्लेम मजबूत होंगे.
More Videos
100% FDI in Insurance Sector: Insurance Sector में बड़ा बदलाव, एक ग्राहक के लिए क्या मायने रखता है ये फैसला?
अनलिस्टेड कंपनियों में लगेगा, आपके बीमा का पैसा?
Vi का नया दांव: रिचार्ज के साथ फोन चोरी और गुम होने पर इंश्योरेंस, ₹25,000 तक का कवर




