2025 में 27% ज्यादा बिका हेल्थ इंश्योरेंस, क्या रही वजह?

भारत में हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर 2025 में तेजी से बदला है और Care Health Insurance Report 2025 के मुताबिक इसमें करीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह लगातार बढ़ता मेडिकल खर्च है. आज किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज लाखों रुपये तक पहुंच चुका है, जिससे आम लोगों के बैंक बैलेंस पर सीधा असर पड़ रहा है. बीते कुछ वर्षों में मेडिकल इंफ्लेशन 12 से 15 फीसदी सालाना की दर से बढ़ा है. इसके पीछे मेडिकल इंडस्ट्री में एडवांस टेक्नोलॉजी का बढ़ता इस्तेमाल, दवाओं की कीमतों में इजाफा और बीमारियों के मामलों में तेजी अहम कारण रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, इन्हीं वजहों से अस्पताल खर्च और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में भी पिछले कुछ सालों में 16 से 31 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में अब सिर्फ बीमा लेना काफी नहीं रह गया, बल्कि सही समय पर सही कवर चुनना ज्यादा जरूरी हो गया है. 2025 में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ी है और जीएसटी खत्म होने जैसे फैसलों का असर भी सेक्टर पर साफ नजर आया है.