
हेल्थ बीमा लेने से पहले जान लें ये 7 बातें
हेल्थ बीमा में बदलाव से बीमाधारकों को कैसे होगा फायदा? हेल्थ इंश्योरेंस आपको और आपके परिवार को अनदेखे स्वास्थ्य जोखिमों से होने वाले वित्तीय नुकसान के खिलाफ सुरक्षा देता है. लेकिन, कई बार हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम लेना बेदह मुश्किल हो जाती है है. खासकर, इसके रिजेक्ट होने पर निराशा और बढ़ सकती है. ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस किसी भी क्लेम के लिए एक वेटिंग पीरियड होता है. यानी इससे पहले कोई भी क्लेम स्वीकार नहीं किया जाता है.अब क्लेम लेने में कैसे होगी आसानी? क्लेम रिजेक्शन में कैसे रुकेगी बीमा कंपनियों की मनमानी? बीमा लोकपाल के आदेश पर अमल में देरी होने पर कितना लगेगा जुर्माना?
More Videos

Cashless Treatment: इन हेल्थ इंश्योरेंस के पॉलिसीहोल्डर्स को होगा नुकसान, नहीं मिलेगा कैशलेस इलाज!

बीमा में कैसी गड़बड़ी कर रही थी PolicyBazaar? IRDAI ने लगाया है जुर्माना

Cooling off period in Insurance: क्या है पॉलिसी को कैंसिल करने के नियम
