24 जुलाई से खुलेगा होटल सेक्टर की इस कंपनी का IPO, 659 करोड़ जुटाने की प्लानिंग; जानें क्या है GMP का हाल
Brigade Hotel Ventures Ltd 24 जुलाई को अपना 659 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने जा रही है, जो 28 जुलाई तक खुला रहेगा. इस इश्यू में पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी होटल कारोबार में विस्तार के लिए जुटाएगी फंड, जिसमें कर्ज चुकाना, नई जमीन खरीदना और कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजी शामिल है.
Brigade Hotel Ventures IPO: साउथ इंडिया में होटल बनाने और चलाने वाली कंपनी ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड अपना 759.6 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 24 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. यह इश्यू 28 जुलाई को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 23 जुलाई को ही शुरू हो जाएगी. यह जानकारी कंपनी ने अपनी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में दी है. यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयरों का इश्यू है और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कोई हिस्सा शामिल नहीं है.
जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
IPO से जुटाई गई रकम में से 468.14 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने में करेगी. इससे इतर 107.52 करोड़ रुपये की रकम प्रमोटर ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (BEL) से जमीन के एक हिस्से की खरीद के लिए होगी. बाकी बचे फंड का इस्तेमाल अधिग्रहण, रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इससे पहले जुलाई की शुरुआत में, ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने 360 ONE Alternates Asset Management को इक्विटी शेयर बेचकर 126 करोड़ रुपये जुटाए थे.
लिस्टिंग, GMP और लीड मैनेजर
इस IPO का प्रबंधन JM Financial और ICICI Securities कर रहे हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 31 जुलाई को BSE NSE पर होने की उम्मीद है. इससे इतर, ग्रे मार्केट पर इश्यू को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, कंपनी लिस्टिंग बगैर किसी मुनाफे के हो सकती है. इससे इतर, कंपनी की ओर से इश्यू को लेकर प्राइस बैंड की जानकारी भी जारी नहीं की गई है.
कंपनी का कारोबार और होटल पोर्टफोलियो
ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड, बेंगलुरु स्थित रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (BEL) की सब्सिडियरी है. BEL ने 2004 में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा और 2009 में अपना पहला होटल ग्रैंड मर्क्योर बेंगलुरु शुरू किया. कंपनी के पास वर्तमान में 9 ऑपरेशनल होटल्स हैं, जो बेंगलुरु (कर्नाटक), चेन्नई (तमिलनाडु), कोच्चि (केरल), मैसूर (कर्नाटक) और GIFT सिटी (गुजरात) में स्थित हैं. इन होटलों में कुल 1,604 कमरे (keys) हैं. ये सभी होटल्स Marriott, Accor और InterContinental Hotels Group जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ मिलकर चलाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Savy Infra का IPO को खुलने से बस एक दिन दूर, कंपनी ने प्राइस बैंड का किया ऐलान, जानें सभी डिटेल्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.