Savy Infra का IPO को खुलने से बस एक दिन दूर, कंपनी ने प्राइस बैंड का किया ऐलान, जानें सभी डिटेल्स
इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी इन्वेस्टर्स को एक खास मौका देने जा रही है. इस कंपनी ने अपने आने वाले पब्लिक इश्यू की तारीख तय कर दी है और साथ ही शेयर की कीमत का भी ऐलान कर दिया है. जानिए क्या है इसकी रणनीति और फायदे.

Savy Infra IPO Price Band: इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में काम करने वाली गांधीनगर की कंपनी सावी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स जल्द ही अपना पब्लिक इश्यू लेकर आ रही है. कंपनी ने रविवार को घोषणा की कि उसका 70 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 जुलाई को खुलकर 23 जुलाई को बंद होगा. निवेशकों के लिए एक खास मौका है, क्योंकि कंपनी ने प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी करने वाला होगा.
आईपीओ की अन्य डिटेल्स
इस इश्यू के तहत कंपनी कुल 58.32 लाख नए शेयर जारी करेगी. कंपनी का शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा, जो छोटे और मध्यम उद्यमों (SME) के लिए एक विशेष स्टॉक एक्सचेंज है. इससे कंपनी को ज्यादा पूंजी हासिल करने और अपने ब्रांड को बाजार में स्थापित करने में मदद मिलेगी.
कंपनी के चेयरमैन और एमडी तिलक मुंधरा ने बताया कि इस आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 49 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा, जबकि बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में खर्च होगी. उन्होंने कहा, “हमारे EPC और लॉजिस्टिक्स दोनों डिविजनों को मजबूती से स्केल करने के लिए यह पूंजी अहम होगी.”
यह भी पढ़ें: 21 जुलाई को लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; GMP 162 रुपए के पार, लिस्टिंग पर 28% मुनाफे के संकेत
बिजनेस प्रोफाइल और वित्तीय प्रदर्शन
सावी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) प्रोजेक्ट्स और लॉजिस्टिक्स सेवाओं में काम करती है. कंपनी का लॉजिस्टिक्स मॉडल एसेट लाइट है यानी ये खुद के ट्रक नहीं रखती बल्कि उन्हें किराए पर लेकर काम करती है. FY25 में कंपनी ने 283.39 करोड़ रुपये की आय और 23.88 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो इसके मजबूत वित्तीय स्वास्थ्य को दर्शाता है. Unistone Capital इस इश्यू का लीड मैनेजर है और Maashitla Securities इसका रजिस्ट्रार होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में नई कंपनियों की लगातार एंट्री, IPO के जरिए जुटाए ₹45,350 करोड़

NIRL IPO: Waaree Energies को टक्कर देने आ रही ये सरकारी कंपनी, लाएगी 4000 करोड़ रुपये का IPO

21 जुलाई को लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; GMP 162 रुपए के पार, लिस्टिंग पर 28% मुनाफे के संकेत
