खुलने से पहले बिखरा Hyundai IPO! GMP हुआ धड़ाम, अब क्या होगा?
Hyundai Motor India के IPO को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर 9 तक, कंपनी के शेयरों का GMP 140-145 रुपए के स्तर पर आ गया है, जो कि सितंबर के अंत में 570 रुपए था. यानी, कुछ ही दिनों में 75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. Hyundai Motor India IPO Price 1,865 से 1,960 रुपए रखा गया है. Hyundai IPO Lot Size सात शेयरों का है. हालांकि, Hyundai Motor India के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग इस गिरावट से चिंतित नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में विदेशी कंपनियों की मजबूत ग्रोथ संभावनाएं बनी हुई हैं GMP of Hyundai Motors IPO कितना चल रहा है? क्यों गिर रहा है Hyundai GMP? Hyundai IPO में कितनी हो सकती है कमाई?
More Videos
Meesho IPO का धमाका, फाउंडर्स और निवेशकों को मिला हजारों करोड़ का वेल्थ बूस्ट
ICICI Pru AMC IPO का धमाका! Jhunjhunwala Family, Madhu Kela, बड़ी हस्तियां बनीं Pre-IPO Buyers
एलन मस्क की कंपनी लाएगी दुनिया का सबसे बड़ा IPO, 1.5 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन का है टारगेट




