Inventurus Knowledge Solutions IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा?
हेल्थकेयर एंटरप्राइज सर्विस प्रोवाइडर Inventurus Knowledge Solutions IPO जल्द ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. तो कितना है इस आईपीओ का जीएमपी, प्राइस बैंड, बुक लीड मैनेजर यहां जानें पूरी डिटेल.
हेल्थकेयर एंटरप्राइज सर्विस प्रोवाइडर Inventurus Knowledge Solutions IPO 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, ऐसे में निवेशकों के पास एक और आईपीओ में दांव लगाने का मौका है. यह आईपीओ 16 दिसंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ पहले ही से ही रफ्तार पकड़ चुका है. इसके जीएमपी में इजाफा हो रहा है. जिसका फायदा निवेशकों को लिस्टिंग पर मिल सकता है. तो क्या है इसका लेटेस्ट जीएमपी और कितना है इसका प्राइस बैंड और कितने शेयरों के लिए कर सकते हैं आवेदन यहां जानें पूरी डिटेल.
कितना है लेटेस्ट GMP?
Inventurus Knowledge Solutions IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी लगातार बढ़ रहा है. इंवेस्टरगेन के अनुसार 10 दिसंबर की दोपहर 01:32 बजे तक इस आईपीओ का जीएमपी 350 रुपये दर्ज किया गया. लिहाजा ये अपने प्राइस बैंड 1329 रुपये से 26.34% ज्यादा 1679 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग गेन का फायदा मिल सकता है.
कितना है प्राइस बैंड?
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ 12 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि शेयर का अलॉटमेंट 17 दिसंबर को होगा. इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई में 19 दिसंबर को होने की उम्मीद है. 2,497.92 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से 1.88 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर यानी ऑफर फॉर सेल है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1,265 रुपये से 1,329 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली?
आईपीओ के एक लॉट में कम से कम 11 शेयर होंगे, रिटेल इंवेस्टरों को न्यूनतम एक लॉट के लिए आवेदन करना जरूरी होगा. इसके लिए न्यूनतम निवेश 14,619 रुपये है. बता दें लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट शामिल हैं.
क्या करती है कंपनी?
Inventurus Knowledge Solutions हेल्थकेयर एंटरप्राइजेज को सर्विसेज देता है. साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव काम संभालने जैसी सेवाएं भी देता है. यह चिकित्सा दस्तावेज प्रबंधन, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग समेत कई सेवाएं प्रदान करता है.