
शरद कोहली के निवेश का फंडा: SIP, शेयर मार्केट छोड़ो, यहां लगाओ पैसे!
पुराना वित्त वर्ष जाने वाला है और नया वित्त वर्ष दस्तक देने वाला है. बाजार से भी अभी निवेशक किनारा कर रहे हैं. मशहूर फाइनेंशियल एक्सपर्ट शरद कोहली ने बताया कि अब भी बाजार में निवेश के कई मौके मिल रहे हैं. कई सारे स्टॉक्स आकर्षक भाव पर उपलब्ध हैं. कई बैंक 8 फीसदी से ऊपर का ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि निवेशकों को थोड़-थोड़ा कर के हर एसेट क्लास में अपना निवेश डायवर्सिफाई करना चाहिए. क्या इस बार की होली होगी रिटर्न के रंगों से रंगीन? शेयर बाजारों में क्या बीत गया है उतार-चढ़ाव का दौर? SIP में क्या बनाएं इन्वेस्टमेंट की स्ट्रैटेजी? म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में कितने रंग बिखेरें? क्या Smallcap Funds में अब मिलेगा रिटर्न का मौका? शेयर बाजारों में मचे हाहाकार से कैसे बचें? इस होली से अगली होली तक क्या हो निवेश की स्ट्रैटेजी? Finance Expert Sharad Kohli से खास बातचीत का देखिए ये वीडियो.
More Videos

पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका

79 साल की आजादी और महिलाओं की आर्थिक उड़ान, HDFC Mutual Fund का ‘बरनी से आजादी’ अभियान
