Bank of India ने बदले FD रेट्स, ब्याज दरों में भी कटौती; होम लोन हुआ सस्ता

अगर आप भी Bank of India में फिक्स्ड डिपॉजिट करवा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. बैंक ने एक पॉपुलर स्कीम को बंद करने के साथ कई FD टेन्योर की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. पूरी जानकारी और नए रेट्स जानने के लिए पढ़ें आगे…

बैंक ने कई नियमों में किए बदलाव Image Credit: GettyImages

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के इस प्रमुख बैंक ने 15 अप्रैल 2025 से FD ब्याज दरों में व्यापक बदलाव करते हुए कई शॉर्ट और मीडियम टर्म एफडी पर रेट घटा दिए हैं. इसके साथ ही बैंक ने अपनी लोकप्रिय 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम को भी बंद कर दिया है, जिसमें 7.30 फीसदी का आकर्षक ब्याज मिलता था.

शॉर्ट और मीडियम टर्म FD पर ब्याज दरों में कटौती

सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त फायदा

बैंक ने बताया कि 6 महीने या उससे अधिक अवधि की एफडी पर

प्रीमैच्योर विड्रॉल पर लगेगा पेनल्टी चार्ज

यह भी पढ़ें: अंबेडकर के नाम से आज भी चलता है बैंक और इंन्वेस्टमेंट फंड, जानें कैसे मिलता है पैसा

ध्यान दें, अगर एफडी को किसी लंबी अवधि के लिए रिन्यू कराने के उद्देश्य से तोड़ा जा रहा है, तो उसपर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी. मृतक जमाकर्ता के मामले में भी कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी.

होम लोन हुआ सस्ता

बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) की कटौती की है, जिससे अब होम लोन की नई दर 7.90 फीसदी प्रति वर्ष हो गई है. यह कटौती भी 15 अप्रैल 2025 से लागू होगी और इसका लाभ नए व मौजूदा दोनों ग्राहकों को मिलेगा.