सरकारी कर्मचारियों के लिए नया सैलरी अकाउंट पैकेज, मिलेंगे 2 करोड़ तक इंश्योरेंस, सस्ता लोन और फैमिली बेनिफिट
केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा के तौर पर सरकार ने कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज लॉन्च किया है. यह अकाउंट बैंकिंग, इंश्योरेंस और डिजिटल पेमेंट से जुड़ी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा. इसके तहत जीरो-बैलेंस अकाउंट, करोड़ों का बीमा कवर, सस्ते लोन और आकर्षक कार्ड बेनिफिट मिलते हैं.
Composite Salary Account Package Benefits: बुधवार को डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक विशेष प्रकार का बैंक अकाउंट लॉन्च किया है. इसका नाम कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज है. इस अकाउंट को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराना है. इस बैंक अकाउंट के होल्डर को तीन प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं, इंश्योरेंस कवरेज और डिजिटल पेमेंट और कार्ड्स की सुविधा. खाताधारक केंद्रीय कर्मचारियों को 2 करोड़ तक का इंश्योरेंस, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक ऑफर का लाभ मिलेगा.
मिलेगी ये खास बैंकिंग सुविधाएं
कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज एक जीरो-बैलेंस सैलरी अकाउंट होगा. इसमें फ्री मनी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी, जैसे RTGS/NEFT/UPI और चेक की सुविधा. साथ ही बैंक लॉकर पर भी डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. अगर केंद्रीय कर्मचारी होम लोन से लेकर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो उन्हें कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाएगा.
- जीरो-बैलेंस सैलरी अकाउंट, अतिरिक्त सुविधाओं के साथ
- जीरो-बैलेंस सैलरी अकाउंट
- फ्री मनी ट्रांसफर सुविधाएं जैसे RTGS/NEFT/UPI और चेक सुविधा
- घर, शिक्षा, वाहन और व्यक्तिगत जरूरतों के लिए कम ब्याज पर लोन
- लोन प्रोसेसिंग चार्ज में छूट
- लॉकर किराये पर छूट
- परिवार के सदस्यों के लिए बैंकिंग लाभ
- बेहतर बीमा कवरेज
केंद्रीय कर्मचारियों को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के तहत लाभ
केंद्रीय कर्मचारियों को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के तहत 1.50 करोड़ रुपये तक का लाभ मिलेगा. साथ ही हवाई दुर्घटना पर यह लाभ 2 करोड़ रुपये तक पहुंचेगा. हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा.
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस: ₹1.50 करोड़ तक
- हवाई दुर्घटना बीमा: ₹2 करोड़ तक
- विकलांगता बीमा: ₹1.50 करोड़ तक
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस: ₹20 लाख तक का इन-बिल्ट टर्म इंश्योरेंस, साथ ही कम प्रीमियम पर टॉप-अप की सुविधा
- हेल्थ इंश्योरेंस: स्वयं और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस, बेस प्लान के साथ अतिरिक्त टॉप-अप की सुविधा
डिजिटल और कार्ड सुविधाएं
डेबिट-क्रेडिट कार्ड यूजर और डिजिटल पेमेंट करने वाले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस से लेकर रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक ऑफर की सुविधा मिलेगी.
- डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर विशेष लाभ
- एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक ऑफर
- अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन और मेंटेनेंस चार्ज से मुक्ति