कोटक, एक्सिस से लेकर कई बैंकों ने घटाए एफडी रेट, जानें अब कहां है ज्यादा ब्याज पाने का मौका
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आरबीएल बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. जानिए किस बैंक में किस अवधि की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
FD rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. इस कटौती के बाद देश के कई प्रमुख बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है. कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आरबीएल बैंक ने भी अपनी FD दरों में बदलाव किया है. तो आइए जानते हैं कि प्रमुख बैंकों ने FD रेट में कितना बदलाव किया है.
कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ने 23 अप्रैल से 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर सामान्य ग्राहकों के लिए दरें 2.75 फीसदी से 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25 फीसदी से 7.65 फीसदी कर दी हैं. इसके साथ ही, एक्सिस बैंक ने भी 23 अप्रैल से दरों में बदलाव किया है, जिसमें सामान्य ग्राहकों को 3 फीसदी से 7.05 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 फीसदी से 7.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आरबीएल बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए, 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की अवधि वाले सामान्य ग्राहकों के लिए 25 अप्रैल से नई दरें लागू की हैं. सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दरें 3 फीसदी से 7.15 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5 फीसदी से 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 3.75 फीसदी से 7.85 फीसदी के बीच तय की गई हैं.
RBL बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की FD अवधि पर सामान्य ग्राहकों के लिए 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज दर प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 4 फीसदी से 8.25 फीसदी के बीच है, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 4.25 फीसदी से 8.50 फीसदी के बीच ब्याज दर उपलब्ध कराई जाती है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 फीसदी से 8.25 फीसदी की FD ब्याज दर 500 दिनों की अवधि पर दी जाती है.
यह भी पढ़ें: इन तरीकों को अपनाकर बचा सकते हैं कैपिटल गेन टैक्स, जानें कब मिलती है छूट
किस अवधि पर मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न
- कोटक महिंद्रा बैंक: 390 दिनों की FD पर 7 फीसदी (सामान्य) और 7.5 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक).
- एक्सिस बैंक: 15-18 महीने की FD पर 7.05 फीसदी (सामान्य) और 7.55 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक).
- यूनियन बैंक: 45 दिनों की FD पर सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85 फीसदी.
- आरबीएल बैंक: 500 दिनों की FD पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.5 फीसदी.