IPO से पहले ही Ather Energy ने भरी रफ्तार, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 1340 करोड़ रुपये
एथर एनर्जी लिमिटेड अपना IPO 28 अप्रैल 2025 से लॉन्च करने जा रही है. आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस इश्यू में 2,981 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. Ather Energy का यह आईपीओ 2025-26 का पहला मेनबोर्ड इश्यू होगा. सब्सक्रिप्शन विंडो 28 अप्रैल से 2 मई 2025 तक खुली रहेगी.

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड अपना IPO लाने वाली है. इस IPO से पहले ही कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एथर एनर्जी का सब्सक्रिप्शन 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगा. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, एथर ने 36 एंकर निवेशकों को 321 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4.17 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं, जो IPO के प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये की अपर लिमिट पर है. यह 2025-26 वित्तीय वर्ष का पहला मेनबोर्ड IPO है.
एंकर राउंड में ये हैं शामिल
एंकर बुक में कस्टडी बैंक ऑफ जापान, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और सोसाइटी जनरल सहित प्रमुख वैश्विक और घरेलू निवेशकों ने भाग लिया है. वहीं, पीएसबीआई म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ एंड इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, इन्वेस्को एमएफ, आईटीआई एमएफ और यूनियन एमएफ जैसी घरेलू म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों ने भी एंकर राउंड में हिस्सा लिया है.
Ather Energy IPO
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy अपना 2,981.06 करोड़ रुपये का IPO लाने जा रही है. इस इश्यू में 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी कीमत 2,626.30 करोड़ रुपये होगी, वहीं 1.11 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा जिसकी कीमत 354.76 करोड़ रुपये है.
यह IPO 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 2 मई 2025 को बंद होगा. Ather Energy IPO का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 46 शेयरों का है, जिसमें खुदरा निवेशकों को 13,984 रुपये खर्च करने होंगे. अलॉटमेंट 2 मई को संभावित है और लिस्टिंग 6 मई 2025 को BSE और NSE पर होगी.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते होने वाली है IPO की बारिश, Ather Energy समेत 5 इश्यू में मिलेगा निवेश का मौका
ओला के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी
पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपना 6,145 करोड़ रुपये का IPO लाया था. ओला इलेक्ट्रिक के IPO में 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थे और 8.5 करोड़ शेयरों का OFS था. ओला के बाद IPO लाने वाली Ather Energy दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी होगी. प्राइस बैंड के अपर एंड पर IPO का कुल साइज 2,981 करोड़ रुपये आंका गया है, जिससे कंपनी का कुल वैल्यूएशन 11,956 करोड़ रुपये हो जाएगा.
Latest Stories

अगले हफ्ते होने वाली है IPO की बारिश, Ather Energy समेत 5 इश्यू में मिलेगा निवेश का मौका

IPO से पहले Ather Energy ने दिया 333 गुना फायदा, जानें क्या है 15 लाख से 50 करोड़ बनने की कहानी

केनरा रोबेको लेकर आएगी IPO, एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सेबी के पास फाइल किए पेपर
