PFRDA Committee on Assured Pension in NPS : NPS में पक्की पेंशन देने का नया प्लान, कितना होगा कारगर?

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में पक्की पेंशन यानी सुनिश्चित पेंशन की तैयारी शुरू हो गई है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने रिटायरमेंट के बाद नियत और स्थिर मासिक पेंशन के लिये एक 15-सदस्यीय उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति गठित की है, जिसका नेतृत्व पूर्व IBBI प्रमुख डॉ. एम. एस. साहू करेंगे। इस समिति का काम NPS के भीतर एक आश्वस्त पेंशन भुगतान ढांचा तैयार करना है, जिससे पेंशन भुगतान अधिक भविष्यसूचक तथा सुरक्षित बन सके.

अभी NPS एक मार्केट-लिंक्ड परिभाषित योगदान (DC) पेंशन स्कीम है जहां रिटायरमेंट आय निवेश के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। इस नए फ्रेमवर्क से पेंशनधारकों को बाजार उतार-चढ़ाव से ऊपर निकलते हुए पक्का मासिक आय लक्ष्य मिलने की दिशा में कदम बढ़ाने की कोशिश होगी. समिति लॉक-इन समय, निकासी सीमा, शुल्क संरचना, जोखिम प्रबंधन और उपभोक्ता सुरक्षा जैसे पहलुओं पर मार्गदर्शन तैयार करेगी. यह बदलाव NPS को सिर्फ बचत उत्पाद से भरोसेमंद जीवनभर आय समाधान की ओर बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.