पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स 2025-26: बचत के साथ टैक्स में भी मिलेगी छूट, जानिए ब्याज दरें और फायदे

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स 2025-26 कम जोखिम वाले निवेशकों के लिए सुरक्षित और गारंटीशुदा विकल्प हैं. इन योजनाओं में PPF, SCSS, MIS जैसी स्कीम्स शामिल हैं जो आकर्षक ब्याज दर, टैक्स छूट और निश्चित रिटर्न देती हैं. सरकार द्वारा ब्याज दरों और निवेश सीमा में हालिया बढ़ोतरी ने इन्हें और फायदेमंद बना दिया है.

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स 2025-26 कम जोखिम वाले निवेशकों के लिए सुरक्षित और गारंटीशुदा विकल्प हैं. Image Credit:

Post Office Saving Schemes: अगर आप बिना किसी जोखिम के एक सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं, तो भारत सरकार की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स 2025-26 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं. ये स्कीमें सरकारी गारंटी के साथ आती हैं और पूरी तरह सुरक्षित होती हैं. इनमें निवेश करके आप न केवल अपने भविष्य के लिए एक मजबूत फंड तैयार कर सकते हैं, बल्कि टैक्स में भी बचत कर सकते हैं. हाल ही में सरकार ने इनमें डिपॉजिट लिमिट भी बढ़ा दी है, जिससे ये योजनाएं और अधिक फायदेमंद हो गई हैं. तो आइए जानते हैं इन स्कीम्स में कितना ब्याज मिल रहा है और यह किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी हैं.

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट एक सुरक्षित और आसान बचत विकल्प है, जिसमें 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इस खाते में न्यूनतम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. खास बात यह है कि सीनियर सिटीजन्स को इस खाते पर 50,000 रुपये तक के ब्याज पर टैक्स नहीं देना पड़ता है, जिससे यह उनके लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना को करना चाहते हैं सपोर्ट, ऐसे जमा करें NDF में पैसा, जान लें पूरा तरीका

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स 2025-26

स्कीम का नामब्याज दरन्यूनतम निवेशअधिकतम निवेशपात्रताटैक्स लाभ
सेविंग अकाउंट4% प्रतिवर्ष₹500कोई सीमा नहींसभी निवासी भारतीय, 10+ वर्ष के नाबालिगसीनियर सिटीजन्स को ₹50,000 तक ब्याज टैक्स फ्री
टाइम डिपॉजिट (TD)1yr-6.9%, 5yr-7.5%₹1,000कोई सीमा नहींसभी निवासी भारतीयब्याज टैक्सेबल, TDS ₹40K/₹50K से ऊपर
रिकरिंग डिपॉजिट (RD)6.7% (5 साल)₹100कोई सीमा नहींसभी निवासी भारतीयसीनियर सिटीजन्स को ₹50,000 तक टैक्स फ्री ब्याज
मंथली इनकम स्कीम (MIS)7.4% मासिक भुगतान₹1,000सिंगल: ₹9L, जॉइंट: ₹15Lसभी निवासी भारतीयब्याज टैक्सेबल, TDS ₹50,000 से ऊपर
SCSS8.2% त्रैमासिक₹1,000₹30 लाख (जीवन भर)60 वर्ष+, या 55-60 सेवानिवृत्त कर्मचारी80C छूट, TDS ₹50K+ ब्याज पर
PPF7.1% वार्षिक₹500₹1.5 लाख प्रति वर्षसभी निवासी भारतीयनिवेश+ब्याज+मेच्योरिटी टैक्स फ्री
NSC7.7% वार्षिक₹1,000कोई सीमा नहींसभी निवासी भारतीय80C में ₹1.5 लाख तक छूट
KVP7.5% वार्षिक₹1,000कोई सीमा नहींसभी निवासी भारतीयब्याज टैक्सेबल, मेच्योरिटी राशि टैक्स फ्री
सुकन्या समृद्धि योजना8.2% वार्षिक₹250₹1.5 लाख प्रति वर्ष10 साल से कम उम्र की लड़कीनिवेश+ब्याज+मेच्योरिटी पूरी तरह टैक्स फ्री