अब UP में बनेगा iPhone! सस्ते होंगे दाम?
एप्पल की टॉप वेंडर फॉक्सकॉन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने की संभावना तलाश रही है. कंपनी कथित तौर पर यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 300 एकड़ के प्लॉट पर नजर गड़ाए हुए है. यह फैसिलिची बेंगलुरु में फॉक्सकॉन की आगामी यूनिट से बड़ी हो सकती है और उत्तर भारत में इसकी पहली प्रजेंस होगी. कहा जाता है कि कंपनी सरकार के साथ शुरुआती चरण की बातचीत कर रही है और निर्मित किए जाने वाले उत्पादों के बारे में विवरण अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.
रिपोर्ट के अनुसार भारत में ऑपरेशन का विस्तार करने से फॉक्सकॉन को सेफ्टी नेट और उभरते इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के अवसरों तक बेहतर पहुंच मिलती है. ग्रेटर नोएडा, चेन्नई की तरह, एक मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के रूप में विकसित हो रहा है, जिसे सहायक इंफ्रास्ट्रक्चर और बढ़ते आपूर्तिकर्ता इकोसिस्टम का सपोर्ट प्राप्त है. पहचानी गई जमीन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अंतर्गत आती है और यह उसी क्षेत्र में है जहां HCL-फॉक्सकॉन ज्वाइंट वेंचर ने आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) फैसिलिटी के लिए 50 एकड़ जमीन पहले ही सुरक्षित कर ली है.
More Videos
Joint Development Agreement: रियल एस्टेट का नया गेम-चेंजर मॉडल, जिससे जमीन के बिना भी कमाए जा सकते हैं लाखों रुपये
Homebuyers की बड़ी जीत! अब नहीं अटकेगा आपका घर, दिवालिया होने पर भी जारी रहेगा प्रोजेक्ट
महंगा किराया बना मुसीबत, जॉब पर खतरा: Anarock




