
बड़ी संख्या में नए प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे Realty Developer
घर खरीदने के लिए लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर है. बड़े शहरों में लग्जरी घरों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोगों की पसंद में लग्जरी घरों की डिमांड में आई उछाल का कारण क्या है. इस ट्रेंड को देखते हुए बड़े Realty Developer लग्जरी अपार्टमेंट लॉन्च करने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. दरअसल भारत में दिवाली के बाद से त्यौहारी सीजन का आगाज हो जात है. इस दौरान घरों की खरीदारी के आंकड़े भी बढ़ने लगते हैं. इसमें गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों में मौजूद घरों की डिमांड में सबसे पहले तेजी आती है. इसकी क्या है वजह? कहां ज्यादा लॉन्च हो रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट? क्या करें खरीदार? इस तरह की तमाम जानकारियों के लिए आपको यह वीडियो देखनी होगी. इसी के साथ एक्सपर्ट से जानें कि खरीदार को को घरों की खरीदी के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. पूरी जानकारी के लिए देखें यह वीडियो-
More Videos

क्या रियल एस्टेट सचमुच मिडिल क्लास का सबसे सुरक्षित निवेश, या बढ़ती कीमतें बना रही हैं इसे सिर्फ अमीरों का खेल

CIBL स्कोर बचाना है? तो जान लें UPI ऑटोपे के ये खास नियम, अब मिस नहीं होगी कोई EMI!

नेहरू का ऐतिहासिक बंगला बिका, 1100 करोड़ रुपये में हुई डील
