वेलनेस सिटी के लिए LDA ने जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू की, लैंड पूलिंग के जरिये हुआ पहला एग्रीमेंट

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सुल्तानपुर रोड पर बनने वाली 'वेलनेस सिटी' के लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुक्रवार को चौरासी गांव के एक लैंडओनर के साथ लैंड पूलिंग के तहत पहला एग्रीमेंट साइन किया गया.

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी Image Credit: @Money9live

LDA Starts Wellness City Project: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) सुल्तानपुर रोड पर अपनी नयी आवासीय योजना ‘वेलनेस सिटी’ लॉन्च करने जा रहा है. इसके लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शुक्रवार को अथॉरिटी ने एक Landowner यानी लैंडओनर के साथ लैंड पूलिंग के माध्यम से जमीन जुटाव का पहला एग्रीमेंट साइन किया. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लैंडओनर को कार्यालय में बुलाकर एग्रीमेंट डीड सौंपी.

वेलनेस सिटी में क्या होगा खास?

LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर रोड तथा किसान पथ के पास लगभग 1197.98 एकड़ क्षेत्रफल में वेलनेस सिटी विकसित की जाएगी. जिसके लिए ग्राम-बक्कास, मलूकपुर ढ़कवा, चौरहिया, चौरासी, दुलारमऊ, नूरपुर बेहटा तथा मस्तेमऊ की जमीन ली जाएगी. योजना को मेडी सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ विपासना केन्द्र व मेडिटेशन सेंटर आदि होंगे. इसके अलावा शहर के व्यस्त बाजार में शुमार अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट को भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित करने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए अलग से भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से महज 0.5 किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित इस योजना में ट्रैफिक बगैर किसी बाधा से संचालित हो, इसके लिए 60 मीटर से 24 मीटर चौड़ी सड़कें विकसित की जाएंगी. योजना में कुल सात सेक्टर बनाये जाएंगे, जिनमें 112.5 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 3,000 से अधिक आवासीय भूखण्डों के अलावा ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक उपयोग के बड़े भूखण्ड भी सृजित किये जाएंगे.

चौरासी गांव के लैंडओनर से पहला एग्रीमेंट

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना के लिए जमीन जुटाने का कार्य प्राधिकरण बोर्ड के निर्णय के अनुसार लैंड पूलिंग, भूमि अर्जन, आपसी सहमति से क्रय करने के आधार पर किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को चौरासी गांव के भू-स्वामी देवांग रस्तोगी के साथ लैंड पूलिंग नीति के माध्यम से पहला एग्रीमेंट साइन किया गया. एग्रीमेंट के तहत देवांग ने अपनी डेढ़ एकड़ भूमि योजना के लिए निःशुल्क दी है. लैंड पूलिंग नीति के तहत उन्हें दिए गए भूमि का 25 प्रतिशत हिस्सा विकसित आवासीय भूखण्ड के रूप में निःशुल्क दिया जाएगा.

LDA ने अवैध प्लाटिंग का किया सफाया

संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि वेलनेस सिटी की तरह 1696.77 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित प्राधिकरण की आईटी सिटी योजना के लिए भी लैंड पूलिंग के प्रस्ताव आने लगे हैं. इन दोनों योजनाओं के लिए लैंड पूलिंग के माध्यम से निःशुल्क जमीन देने के लिए अब तक 27 लैंडओनर के आवेदन आ चुके हैं, जिससे लगभग 390 बीघा जमीन प्राप्त हो जाएगी. जल्द ही इन भू-स्वामियों के साथ एग्रीमेंट साइन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि दोनों आवासीय योजनाओं में जो भी गांव आ रहे हैं, उनमें पहले से चल रही अवैध प्लाटिंग का सफाया किया जा रहा है. इसके लिए उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रवर्तन जोन-1 एवं जोन-2 की टीम क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है. इस क्रम में अभी तक कुल 38 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- कौन है Ullu App का मालिक? जानें बोल्ड और एडल्ट कंटेंट से कितनी करता है कमाई