कौन है Ullu App का मालिक? जानें बोल्ड और एडल्ट कंटेंट से कितनी करता है कमाई
Ullu App एक भारतीय OTT प्लेटफॉर्म है जिसे 2018 में लॉन्च किया था. यह ऐप बोल्ड और एडल्ट कंटेंट वाली वेब सीरीज और शॉर्ट वीडियो के लिए जाना जाता है. हाल ही में ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर विवादों में रहा, जिसमें कंटेंट को लेकर सेंसरशिप पर बहस छिड़ गई. आइए जानते हैं कि आखिर इस प्लेटफॉर्म को शुरू कौन किया था और इसकी कमाई कितनी है.

Who is Founder of Ullu App: जब भारत में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म अपना दबदबा बना रहे थे तब एक भारतीय ऐप ने चुपचाप एक अलग रास्ता चुना और छोटे शहरों के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए मार्केट में कदम रखा. एप्लीकेशन का नाम है Ullu. ये एक OTT एप्लीकेशन है जो बोल्ड वेब सीरीज, मूवी और शॉर्ट वीडियो वाले कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करती है. अलग-अलग कारणों से कंपनी सुर्खियों में बनी रहती है. इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से OTT प्लेटफॉर्म फिर से सुर्खियों में है.
दरअसल एप्लीकेशन पर ‘हाउस अरेस्ट’ नाम का एक नया शो आया है जिसकी होस्टिंग एजाज खान करते हैं. इस शो से जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वीडियो क्लिप में कुछ फीमेल कंटेस्टेंट्स अपने कपड़े उतारती दिखाई देती हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया सहित कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर शो के साथ सेंसरशिप को लेकर बहस तेज हो गई है. ऐसे में ये जानना अहम हो जाता है कि आखिर इस तरह के कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने और आगे बढ़ाने वाले Ullu ऐप की शुरुआत किसने की है. साथ ही यह भी जानते हैं कि बोल्ड और एडल्ट कंटेंट बनाने वाली ये कंपनी आखिर कितना पैसा कमाती है.
कौन हैं Ullu ऐप के पीछे?
Vibhu Agarwal इस ऐप के संस्थापक और CEO हैं. उन्होंने 2018 में Ullu Digital Pvt. Ltd. के बैनर तले इस ऐप को लॉन्च किया था. उनका लक्ष्य था ऐसा कंटेंट तैयार करना, जो भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों के दर्शकों को सीधे तौर पर जोड़ सके. उन्होंने देखा कि मेट्रो शहरों के अलावा भी एक बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है जो सस्ती और सरल भाषा में मनोरंजन चाहता है. Ullu का फोकस शुरू से ही बोल्ड, रोमांटिक और एडल्ट थीम वाले शॉर्ट वेब सीरीज पर रहा है.

उल्लू के अलावा कंपनी ने Hari Om नाम के एक डिवोशनल ऐप को भी पिछले साल यानी 2024 के जून में लॉन्च किया था. जहां बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म हाई-बजट प्रोजेक्ट्स और स्टार-कास्ट पर काम करते हैं, वहीं दूसरी ओर Ullu ने कम बजट में, सीमित लोकेशन और स्थानीय कलाकारों के साथ कंटेंट बनाना शुरू किया.
कैसे होती है Ullu एप्लीकेशन की कमाई?
Ullu की कमाई का प्रमुख स्रोत इसका सब्सक्रिप्शन मॉडल है. यह अपने यूजर्स को तरह-तरह के प्लान पेश करता है. उन्हें 99 रुपये से 297 रुपये तक के प्लान मिलते हैं. कंपनी के इनकम का सोर्स ये सब्सक्रिप्शन फीस ही है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप के पास लाखों सक्रिय यूजर्स हैं और इसकी मासिक कमाई करोड़ों रुपये में होती है. कम बजट में तैयार होने वाली वेब सीरीज की लागत बहुत कम होती है जिससे Ullu की प्रॉफिट मार्जिन काफी ज्यादा है.
कितनी कमाई करता है Ullu App?
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-सितंबर की अवधि में कंपनी ने ऑपरेशन के रेवेन्यू के जरिये 58.33 करोड़ रुपये बनाए है जिसमें से कंपनी को 12.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. वहीं 2023 के सितंबर तक उल्लू प्लेटफॉर्म पर कुल 20,92,975 सब्सक्राइबर्स थे. ऑपरेशन के जरिये कंपनी के रेवेन्यू में साल दर साल के आधार पर बढ़ोतरी हो रही है. वित्त वर्ष 22 में यह 46.8 करोड़ रुपये थी जो वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 93.1 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि कंपनी ने कभी अपनी आधिकारिक इनकम सार्वजनिक नहीं की.
कई बार लग चुके हैं आरोप
हालिया हाउस अरेस्ट शो के अलावा कंपनी का नाम कई बार दूसरी घटनाओं के कारण सुर्खियों में आता रहा है. इससे पहले भी उल्लू एप्लीकेशन पर अश्लीलता फैलाने और सेंसरशिप के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है. Vibhu Agarwal को कुछ मामलों में जांच का भी सामना करना पड़ा है. लेकिन इसके बावजूद ऐप की लोकप्रियता में कमी नहीं आई. फिलहाल, नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) ने उल्लू एप्लीकेशन के सीईओ विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान को समन भेजा है. दोनों को 9 मई तक कमीशन के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है.
Latest Stories

Bank Holiday: 3 मई को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

VI के बोर्ड का बड़ा फैसला, शेयर होल्डिंग एग्रीमेंट में किया संशोधन, प्रमोटर ग्रुप के हाथ में रहेगा प्रबंधन

ICICI और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 4 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना, जानें- क्या पकड़ी गई गड़बड़ी
