ये 5 स्टॉक के P/E रेशियो औसत से कम पर कर रहे ट्रेड, 5 साल में दिया 837% तक रिटर्न; देखें फंडामेंटल कितने मजबूत

हम आज आपको पांच फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयरों की जानकारी देने जा रहे, जो अपनी इंडस्ट्री के औसत P/E (प्राइस टू अर्निंग्स) रेशियो से कम कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. ये शेयर आपके निवेश की वॉचलिस्ट में शामिल करने के लिए अच्छे हो सकते हैं. आइए इनके वर्तमान से लेकर भविष्य के आंकड़ों पर नजर डालते है. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ITC, NTPC जैसी कंपनिया शामिल है.

ये 5 स्टॉक के P/E रेशियो औसत से कम पर रहे ट्रेड Image Credit: Canva

Top 5 Fundamentally Strong Stocks: इन दिनों भारतीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव और भारी गिरावट देखने को मिला है. ऐसे में निवेश से पहले बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों की पहचान जरूरी हो जाती है. हम आज आपको पांच फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयरों की जानकारी देने जा रहे, जो अपनी इंडस्ट्री के औसत P/E (प्राइस टू अर्निंग्स) रेशियो से कम कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. ये शेयर आपके निवेश की वॉचलिस्ट में शामिल करने के लिए अच्छे हो सकते हैं. आइए इनके वर्तमान से लेकर भविष्य के आंकड़ों पर नजर डालते है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services)

TCS एक बहुत बड़ी भारतीय कंपनियों में से एक है. यह IT सर्विसेज और कंसल्टिंग का काम करती है. इसका हेडक्ववाटर मुंबई में है. यह कंपनी अमेरिका, यूरोप, भारत और कई अन्य देशों में काम करती है. यह बैंकिंग, हेल्थकेयर, रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में सर्विस देती है. TCS क्लाउड सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), डिजिटल इंजीनियरिंग और ब्लॉकचेन जैसी आधुनिक तकनीकों पर काम करती है.

इसके अलावा, यह स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी ऑटोमेशन सेवाएं भी देती है. इस शेयर ने 52.38 फीसदी का ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) और 64.63 फीसदी का ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड) दिया है. इसका P/E रेशियो 22.05 है, जबकि इसकी इंडस्ट्री का औसत P/E 28.79 है. यानी यह शेयर अपनी इंडस्ट्री की तुलना में सस्ता है.

ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी)ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड)P/E रेशियोइंडस्ट्री औसत P/E
52.38%64.63%22.0528.79

ITC

ITC एक बड़ी भारतीय कंपनी है. यह कई तरह के बिजनेस में काम करती है. यह सिगरेट, स्नैक्स, बेवरेज, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, स्टेशनरी, अगरबत्ती, होटल, पेपर, पैकेजिंग, खेती से जुड़े प्रोडक्ट, आईटी सर्विसेज और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में काम करती है. यह कंपनी अपने होटल चेन चलाती है, कृषि प्रोडक्ट का निर्यात करती है और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसी सेवाएं भी देती है. इस शेयर का ROE 27.32 फीसदी और ROCE 36.79 फीसदी है. इसका पी/ई रेशियो 26.11 है, जो इसकी इंडस्ट्री के औसत 42 से काफी कम है.

NTPC

NTPC भारत की सबसे बड़ी बिजली प्रोडक्शन कंपनी है. यह कोयला, गैस, हाइड्रो, सोलर, विंड, न्यूक्लियर और अन्य रिन्यूएबल सोर्स से बिजली बनाती है. यह मुख्य रूप से राज्य और प्राइवेट बिजली वितरण कंपनियों को बिजली बेचती है. इसके अलावा, एनटीपीसी एनर्जी ट्रेडिंग, कोयला खनन, तेल और गैस की खोज, और एनर्जी सेक्टर में कंसल्टेंसी और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का काम भी करती है.

ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी)ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड)P/E रेशियोइंडस्ट्री औसत P/E
13.59%10.76%13.5239.37

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited)

HAL एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में काम करती है. यह कंपनी हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, इंजन, और एवियोनिक्स बनाती और उनकी सर्विसिंग करती है. HAL क्रायोजेनिक इंजन, क्रूज मिसाइल गाइडेंस सिस्टम, और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी काम करती है. यह डिफेंस और सिविल एविएशन में एक्टिव है और कई निर्यात प्रोग्राम्स में भी शामिल है. इस शेयर का ROE 26.07 फीसदी और ROCE 33.87 फीसदी है. इसका पी/ई रेशियो 35.51 है. यह इसकी इंडस्ट्री के औसत 70 से कम है. यह शेयर डिफेंस सेक्टर में निवेश के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा मोटर्स एक ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनी है. यह कार, एसयूवी, कमर्शियल व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और डिफेंस व्हीकल बनाती है. यह व्हीकल फाइनेंसिंग, आईटी और इंश्योरेंस सर्विसेज भी देती है. इसके ब्रांड्स में टाटा, जगुआर, लैंड रोवर, नेक्सन, हैरियर आदि शामिल हैं. यह भारत और विदेशों में ग्राहकों को सेवाएं देती है. इस शेयर का ROE 28.08 फीसदी और ROCE 19.97 फीसदी है. इसका पी/ई रेशियो 8.69 है. यह इसकी इंडस्ट्री के औसत 31.82 से बहुत कम है.

डेटा सोर्स: Groww, BSE

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.