मार्केट के उतार-चढ़ाव में ये 5 छोटू स्टॉक बने सुपरस्टार! 9 ट्रेडिंग सेशन में 94% तक उछले, निवेशकों की लगी लॉटरी

नवंबर में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसके बावजूद कई छोटे स्‍टॉक्स ने बेहतर परफॉर्म किया. कई स्‍मॉलकैप शेयर 50 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. तो कौन से हैं वो स्‍टॉक्‍स, किस कारोबार से जुड़ी हैं कंपनियां, चेक करें पूरी डिटेल.

स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त उछाल Image Credit: money9 live

Smallcap stocks: नवंबर का पहला आधा महीना शेयर मार्केट के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. सेंसेक्स और सिर्फ 0.7% ही चढ़ पाए. मगर इस हलचल में भी कुछ छोटे मगर दमदार स्टॉक्स ने जबरदस्त रिटर्न दिया. यही वजह है कि महज 9 ट्रेडिंग सेशन में ही चुनिंदा ने 94% तक की शानदार रैली दिखाई है. इन्‍होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया. आज हम आपको ऐसे ही 5 शेयरों के बारे में बताएंगे, जो शेयर बाजार का सितारा बनकर उभरे हैं.

UTL Industries Ltd

UTL Industries ने नवंबर में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई है. 9 ट्रेडिंग सेशन में इसने 94% की बंपर छलांग लगाई है. इसके शेयर 1.62 रुपये से उछलकर अभी 3.15 रुपये पर पहुंच गए हैं. शुक्रवार को भी यह 5% अपर सर्किट पर बंद हुआ. 10 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी कंस्ट्रक्शन, मैनपावर सप्लाई और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में काम करती है.

Ghushine Fintrrade Ocean Ltd

Ghushineस्टॉक नवंबर में 12.22 रुपये से बढ़कर 19.38 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को भी यह 4.98% की तेजी के साथ 19.38 रुपये पर बंद हुआ. यह स्‍टॉक 9 ट्रेडिंग सेशन में 58% उछला है. इसका मार्केट कैप 9.58 करोड़ रुपये है. कंपनी सिल्क क्लॉथ, एम्ब्रॉयडरी जॉब वर्क और कट-पॉलिश्ड डायमंड्स का काम करती है.

Ramsons Projects Ltd

Ramsons Projects के शेयर पहले 262.65 रुपये पर था. 9 ट्रेडिंग सेशन में यह बढ़कर 407.15 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह अपर सर्किट के साथ बंद हुआ. इसका मार्केट कैप Rs 123 करोड़ है. कंपनी लेंडिंग और इन्वेस्टमेंट एक्टिविटीज का काम करती है. सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1466.67% बढ़कर 2.35 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये सिर्फ 0.15 करोड़ था.

यह भी पढ़ें: 5 रुपये से सस्‍ता पेनी स्टॉक बना रॉकेट! धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट, 20 दिन में डबल किया पैसा

Mrugesh Trading Ltd

मुर्गेश ट्र‍ेडिंग का शेयर नवंबर में 2 रुपये से बढ़कर 3.06 रुपये हो गया. शुक्रवार को यह 4.79% ऊपर बंद हुआ. 0.75 करोड़ का मार्केट कैप वाली इस NBFC में अचानक से शानदार रैली देखने को मिली. इस दौरान इसने 53% का शानदार रिटर्न दिया.

Ramchandra Leasing and Finance Ltd

यह NBFC स्टॉक 9 ट्रेडिंग सेशन 5.76 रुपये से बढ़कर 8.38 रुपये पर पहुंच गया. इसमें 45% का उछाल आया. शुक्रवार को ये 1.95% की बढ़त के साथ बंद हुआ. 43 करोड़ मार्केट कैप वाली ये कंपनी फाइनेंस और शेयर सिक्‍योरिटी ट्रेडिंग के बिजनेस में है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.