बाजार में जारी गिरावट के बीच खोज रहे हैं कमाई का मौका! एनालिस्ट ने कहा- 21 जनवरी को इन 3 शेयरों में लगाए पैसा
Choice Broking के टेक्निकल एनालिस्ट हितेश टेलर ने 21 जनवरी के लिए HDFC Bank, Ajanta Pharma और Lupin के शेयर खरीदने की सलाह दी है. कमजोर बाजार के बीच इन शेयरों में मजबूत सपोर्ट दिख रहा है. एनालिस्ट के मुताबिक एक हफ्ते में इनमें करीब 7 से 9 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है.
अगर आप शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच शॉर्ट टर्म में कमाई के मौके तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है. कमजोर बाजार माहौल के बावजूद कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे हैं, जिनमें मजबूत टेक्निकल सपोर्ट और रिवर्सल के संकेत दिख रहे हैं. Choice Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर ने 21 जनवरी के लिए तीन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है जिनमें एक हफ्ते के भीतर अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है.
HDFC Bank (HDFCBANK)
हितेश टेलर के मुताबिक, HDFC Bank फिलहाल करीब ₹931.20 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वीकली चार्ट पर शेयर में हायर हाई और हायर लो का स्ट्रक्चर बना हुआ है, जो लंबी अवधि के सकारात्मक ट्रेंड की ओर इशारा करता है. हाल ही में शेयर ने ₹920 के पास मजबूत सपोर्ट लिया है और गिरते बाजार के बावजूद इस स्तर के ऊपर टिके रहना यह दिखाता है कि निचले स्तरों पर अक्यूम्युलेशन और खरीदारी की दिलचस्पी बनी हुई है. उन्होंने बताया कि ₹920–925 का जोन तत्काल सपोर्ट है. RSI 29.34 पर है, जो ओवरसोल्ड जोन में है और इस स्तर से शेयर में अक्सर तेज उछाल देखने को मिलता है.
- खरीदारी: ₹931.20
- स्टॉप लॉस: ₹890
- टारगेट: ₹1,010
- संभावित मुनाफा: करीब 8.5%
Ajanta Pharma (AJANTPHARM)
Ajanta Pharma करीब ₹2,684.20 पर ट्रेड कर रहा है और वीकली चार्ट पर इसमें भी हायर हाई–हायर लो का पैटर्न बना हुआ है. हितेश टेलर के अनुसार, साइडवेज मूवमेंट के बाद शेयर ने बॉटम बनाया है और वहां से उछाल दिखाया है, जो नई खरीदारी का संकेत है. शेयर 50, 100 और 200-डे EMA के ऊपर बना हुआ है, जिससे निचले स्तरों पर मजबूत सपोर्ट दिखता है. इसका RSI 45.56 पर है, जो पिछले अपट्रेंड के बाद हेल्दी करेक्शन को दर्शाता है और आगे रिकवरी की गुंजाइश बताता है.
- खरीदारी: ₹2,684.20
- स्टॉप लॉस: ₹2,570
- टारगेट: ₹2,910
- संभावित मुनाफा: करीब 8.4%
Lupin (LUPIN)
Lupin फिलहाल ₹2,168.30 के आसपास ट्रेड कर रहा है. डेली चार्ट पर शेयर में लगातार हायर हाई और हायर लो बन रहे हैं, जो मजबूत अपट्रेंड को दर्शाता है. यह शेयर 20, 50, 100 और 200-डे EMA के ऊपर बना हुआ है, जिससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है. एनालिस्ट के मुताबिक, ₹2,145–2,150 का जोन मजबूत सपोर्ट है, जहां गिरावट पर खरीदारी देखने को मिल सकती है. इसका RSI 57.69 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो हेल्दी मोमेंटम का संकेत देता है.
- खरीदारी: ₹2,168.30
- स्टॉप लॉस: ₹2,090
- टारगेट: ₹2,325
- संभावित मुनाफा: करीब 7.2%
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.