
IPO की ट्रिपल एंट्री: Kalpataru, Globe Civil और Ellenbarrie में किसमें करें निवेश और किससे रहें दूर
मंगलवार 24 जून को बाजार में तीन नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं. Kalpataru Projects International Ltd, Globe Civil Projects और Ellenbarrie Industrial Gases ने एक साथ निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. तीनों कंपनियां अपनी पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पब्लिक से पैसे जुटा रही हैं, जिसमें कुछ IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू हैं तो कुछ में OFS का भी हिस्सा शामिल है.
Kalpataru Ltd एक इंफ्रास्ट्रक्चर और EPC बेस्ड कंपनी है जो भारत और विदेश में कई बड़ी परियोजनाओं पर काम करती है. वहीं Globe Civil Projects एक सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो रेलवे, रोड और ब्रिज जैसे प्रोजेक्ट्स में माहिर है. तीसरी कंपनी Ellenbarrie Industrial Gases गैस सप्लाई और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में काम करती है और इसका फोकस इंडस्ट्रियल क्लाइंट्स पर है.
अब सवाल यह है कि निवेशक इन तीनों में कहां पैसा लगाएं और कहां से बचें. क्या इनमें से किसी में मिलेगा दमदार लिस्टिंग गेन या फिर सोच समझकर बनानी होगी रणनीति. इन सभी पहलुओं पर Lakshmishree Investment के HoR Anshul Jain ने खास विश्लेषण किया है.
More Videos

Nilesh Shah Big Prediction On Nifty 50: नीलेश शाह की बड़ी भविष्यवाणी, बता दिया बाजार का अब क्या होगा?

Yes Bank Deal: SMFG खरीदेगी बैंक में अतिरिक्त 5% हिस्सेदारी, शेयर पर रखें नजर!

D-Mart ने दिखाई तगड़ी ग्रोथ! जानें FY26 के नतीजों पर क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज फर्म्स
