
Market Outlook: अगले हफ्ते बाजार बनाएगा नया Record या पलटेगा गेम?
Market Outlook: 16 मई को शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली है. जहां सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 82,330 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 42 अंक गिरकर 25,019 पर बंद हुआ. बैंकिंग और IT सेक्टर में दबाव दिखा जबकि एनर्जी और फाइनेंस शेयरों में मजबूती रही. इस उतार-चढ़ाव भरे माहौल में अब निवेशकों की नजर अगले सप्ताह यानी 19 मई की चाल पर टिकी है. क्या बाजार 26,000 के नए स्तर को छुएगा या मौजूदा हाई से रुकावट आएगी?
विशेषज्ञों की राय और संकेतों से बाजार की दिशा को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे हैं. BULLISH संकेतों के बावजूद वैश्विक बाजारों से मिल रहे मिश्रित संकेत निवेशकों को सतर्क कर रहे हैं. ऐसे में समिट आपको बताएंगे कि किन सेक्टर्स और स्टॉक्स पर रहेगी नजर, और क्या यह समय खरीदारी का है या मुनाफावसूली का. जुड़िए इस Market Outlook में और जानिए बाजार की अगली बड़ी चाल का पूरा विश्लेषण, ताकि आप लें सही निवेश निर्णय.
More Videos

DLF, ONGC, OIL, JK Tyres, Grasim के लिए अगला हफ्ता क्यों अहम?

National Stock Exchange में चल क्या रहा है, क्यों ग्राहकों ने Share Bazar से बनाई दूरी?

बाजार में बड़ी हलचल: IREDA, YES Bank, Asian Paints, Raymond, Vodafone Idea और Wendt India बनीं सुर्खियों का केंद्र
