
रामदेव अग्रवाल ने बता दिया, इन 2 स्टॉक में बनेगा मोटा पैसा, इस फॉर्मूले से लगाए पैसा
भारतीय बाजार के साथ साथ विदेशी शेयर बाजार का हालात काफी रिस्की है. मार्केट कभी भी ऊपर चला जा रहा वहीं अगले दिन उसमें गिरावट आ जाती है. ऐसे में किसी स्टॉक पर भरोसा कर पाना मुश्किल है जो अच्छा रिटर्न दे पाए. यानी अच्छे निवेश के अवसर ढूंढना मुश्किल हो सकता है. मौजूदा स्थिति में ये और भी रिस्की है. लेकिन लागातार डेटा प्रवाह और विशेषज्ञों की राय के साथ आप इस दिशा में कदम उठा सकते हैं. यहां पर यह विशेषज्ञ मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल का बनकर आए हैं. उन्होंने निवेश का अनोखा फार्मूला बताया है. बतौर अग्रवाल ’25-25-25′ नियम एक सरल फिल्टर प्रदान करता है. इस ढांचे के अनुसार, निवेशकों को तीन विशेषताओं वाली कंपनियों की तलाश करनी चाहिए: 25% नियोजित पूंजी पर रिटर्न (RoCE), 25% लाभ वृद्धि, और 25 या उससे कम का मूल्य-से-आय (P/E) अनुपात. इन तीन बिंदुओं को दिमाग में रखकर लोग अगर निवेश करें तो कुछ अच्छा हो सकता है. जानें उन्होंने और क्या कहा.
More Videos

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?

Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?
