इस मल्टीबैगर में लगा लोअर सर्किट, 53% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; शेयर भाव ₹10 से कम

इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक 52 हफ्ते के हाई से 53.92 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. तिमाही में अब भी 42.72 फीसदी ऊपर है और पिछले एक साल में 113.82 फीसदी रिटर्न दे चुका है. पिछले हफ्ते में 22.22 फीसदी की गिरावट आई है.

10 रुपये से कम का शेयर Image Credit: Canva

Padam Cotton Yarns: मंगलवार को Padam Cotton Yarns Ltd का शेयर जोरदार दबाव में रहा और 4.85 फीसदी गिरकर 5.88 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने बताया है कि उसका बोर्ड वर्किंग कैपिटल और लॉन्ग-टर्म फंडिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए preferential और/या rights issue के जरिए फंड जुटाने पर विचार कर रहा है. इस खबर के बाद शेयर पर बिकवाली बढ़ गई और यह लोअर सर्किट पर पहुंच गया. यह शेयर बीते 5 साल में 2600 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अभी यह शेयर 52 हफ्ते के हाई से 53.92 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

फंड जुटाने की योजना

कंपनी के बोर्ड ने साफ किया है कि वर्किंग कैपिटल की जरूरत और बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए फंड जुटाना जरूरी है. इसी वजह से 24 सितंबर 2025 को एक और बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है जिसमें शेयर इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर फैसला लिया जाएगा. यह इश्यू रेगुलेटरी अप्रूवल और कंप्लायंस पर निर्भर करेगा.

बिजनेस प्रोफाइल और बदलाव

स्क्रीनर के मुताबिक, Padam Cotton Yarns की शुरुआत 1994 में हुई थी और यह कॉटन यार्न प्रोडक्शन और टेक्सटाइल कंसल्टिंग में काम करती रही है. कंपनी Tow Dyed Bulked Acrylic Yarn बनाती थी जो जापान की Exlan टेक्नोलॉजी पर आधारित है. FY23 में आग लगने की घटना के बाद कंपनी ने कॉटन यार्न का बिजनेस बंद कर दिया. बीच में कंपनी ने एग्रीकल्चर इम्प्लीमेंट्स और पंप सेट्स का ट्रेडिंग बिजनेस किया, लेकिन बाद में उसे भी रोक दिया. अब कंपनी ने फोकस बदलकर लेंडिंग और इन्वेस्टमेंट बिजनेस अपनाया है. FY24 में इसने शेयर, सिक्योरिटीज और कॉटन फ्यूचर्स में इन्वेस्टमेंट और लेंडिंग शुरू की.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट

स्टॉक परफॉर्मेंस

इसे भी पढ़ें- 99 से गिरकर ₹30 पर पहुंचा शेयर, अब आने लगी दमदार रिकवरी, प्रमोटर ने खरीदे 2 करोड़ से ज्यादा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.