Nifty Outlook Jan 16: 21 EMA और 50 EMA के बीच बना बेयरिश क्रॉसओवर अब भी बरकरार, नेगेटिव सेंटिमेंट मजबूत

14 जनवरी को निफ्टी 67 अंक गिरकर 25,665.60 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार में वोलैटिलिटी बनी हुई है. 25,500–25,450 मजबूत सपोर्ट और 25,900–26,050 अहम रेजिस्टेंस हैं. इन स्तरों के बाहर ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन से अगली दिशा तय होगी. 16 जनवरी को निफ्टी की चाल 25,500–26,000 के अहम दायरे में सिमटी रह सकती है.

निफ्टी आउटलुक Image Credit: Canva

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच 14 जनवरी को निफ्टी कमजोरी के साथ बंद हुआ. दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद निफ्टी 67 अंक या करीब 0.26% गिरकर 25,665.60 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार पर ग्लोबल संकेतों, टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और मिड-वीक हॉलीडे का असर साफ दिखा. गुरुवार (15 जनवरी) को ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार बंद रहेगा. अब 16 जनवरी को निफ्टी की चाल अहम टेक्निकल लेवल्स पर निर्भर मानी जा रही है. टेक्निकल एनालिस्ट के अनुसार, कुल मिलाकर 16 जनवरी को निफ्टी की चाल 25,500–26,000 के अहम दायरे में सिमटी रह सकती है. इन स्तरों के बाहर की हलचल ही बाजार की अगली दिशा तय करेगी.

100-डे EMA के आसपास घूम रहा निफ्टी

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक, इंडेक्स में लगातार हाई वोलैटिलिटी बनी हुई है और यह पॉजिटिव व नेगेटिव जोन के बीच झूलता रहा. डेली चार्ट पर एक हाई वेव कैंडल बनी है, जो ज्यादातर पिछले सेशन की रेंज के भीतर ही रही. यह स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन के बीच कंसोलिडेशन का संकेत देता है.

ब्रोकरेज ने आगे कहा कि निफ्टी फिलहाल अपने 100-दिन के EMA के आसपास घूम रहा है. सोमवार का लो 25,473 तत्काल सपोर्ट के तौर पर काम करेगा. वहीं ऊपर की ओर 25,950 से 26,050 का जोन अहम रेजिस्टेंस बना रहेगा. कुल मिलाकर, छोटे कारोबारी हफ्ते में निफ्टी 25,500 से 26,000 की रेंज में ही रहने की संभावना है. इस दायरे से बाहर ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन ही अगली दिशा तय करेगा.

25,500–25,450 का दायरा मजबूत सपोर्ट

एंजल वन के चीफ मैनेजर (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन का कहना है कि मिड-वीक हॉलीडे से पहले बाजार में सुस्ती के साथ क्लोजिंग देखने को मिली. सेशन की शुरुआत नेगेटिव से फ्लैट रही और शुरुआती आधे हिस्से में उतार-चढ़ाव बना रहा. बाद में बिकवाली हावी हो गई और निफ्टी को 100 DEMA तक खींच लाया.

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी ने दिन का कारोबार 100 DEMA जैसे अहम सपोर्ट लेवल पर खत्म किया है जो बाजार के लिए निर्णायक मोड़ हो सकता है. ग्लोबल मार्केट से आने वाला कोई भी असामान्य संकेत नई ट्रेंड डेवलपमेंट को प्रभावित कर सकता है. नीचे की ओर 25,500–25,450 का दायरा मजबूत सपोर्ट रहेगा, जबकि ऊपर की ओर पहले 25,800 और उसके बाद 25,900–25,950 (50 और 20 DEMA का कॉन्फ्लुएंस) अहम रेजिस्टेंस जोन होगा.

ओशो कृष्णन ने यह भी कहा कि आने वाले सत्रों में अमेरिकी टैरिफ से जुड़े घटनाक्रम सबसे बड़ा ट्रिगर बन सकते हैं, जबकि घरेलू कंपनियों के नतीजे स्टॉक-स्पेसिफिक मूवमेंट के मौके देंगे.

नेगेटिव सेंटिमेंट मजबूत

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे के अनुसार, ऑवरली चार्ट पर इंडेक्स 21 EMA के ऊपर जाने में नाकाम रहा, जो कमजोर ट्रेंड का संकेत है. इसके अलावा 21 EMA और 50 EMA के बीच बना बेयरिश क्रॉसओवर अभी भी बरकरार है, जिससे नेगेटिव सेंटिमेंट मजबूत होता है.

उन्होंने आगे कहा कि RSI ने भी अपने अपवर्ड कंसोलिडेशन से ब्रेकडाउन दिया है, जो मोमेंटम में स्पष्ट बदलाव को दिखाता है. शॉर्ट टर्म में सेंटिमेंट कमजोर बना रह सकता है और गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. नीचे की ओर 25,600 अहम सपोर्ट है, इसके टूटने पर और गहरी गिरावट आ सकती है और ऊपर की ओर 25,835 रेजिस्टेंस बना रहेगा.