हांगकांग से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ छुटकू स्टॉक, भाव 50 रुपये से कम, हीरे बनाती है कंपनी, कर्ज भी ना के बराबर
पेनी स्टॉक Mini Diamonds India के शेयरों में 2 दिसंबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. ये एक ही दिन में करीब 15 फीसदी उछल गया. शेयरों में आई इस जोरदार रैली की वजह कंपनी को हांगकांग से मिला एक बड़ा ऑर्डर है. तो कहां पहुंची शेयर की कीमत, यहां करें चेक.
Penny Stock: प्राकृतिक और लैब-ग्रोन हीरों व ज्वैलरी के निर्माण, आयात, निर्यात और ट्रेडिंग का काम करने वाली Mini Diamonds India Ltd. आजकल सुर्खियों में हैं. इसके शेयर फर्राटा भर रहे हैं. 50 रुपये से कम के इस छुटकू स्टॉक में आई इस जोरदार तेजी की वजह कंपनी को विदेश से मिला एक बड़ा ऑर्डर है, जो करीब ₹13.5 करोड़ का है.
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में कपंनी ने बताया कि उसे Hong Kong के ग्राहक से ₹13.5 करोड़ के अतिरिक्त एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं. जो इन-हाउस विकसित विशेष कट और शेप वाले लैब-ग्रोन पॉलिश्ड डायमंड्स के लिए है. Mini Diamonds (India) Ltd पहले से ही इसी ग्राहक के पुराने ऑर्डर्स को पूरा कर रही है.
शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
विदेशी ग्राहक से बड़ा ऑर्डर मिलते ही Mini Diamonds India के शेयर रॉकेट बन गए. इसकी ओपनिंग जहां 29 रुपये पर हुई थी, वहीं ये उछलकर अपने इंट्रा डे हाई 33.35 रुपये पर पहुंच गए. इस लिहाज से एक दिन में ये पेनी स्टॉक 15 फीसदी तक उछल गया. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹393 करोड़ तक पहुंच गया.
कंपनी और निवेशकों की बढ़ी उम्मीदें
कंपनी को विदेशी ग्राहक से ऑर्डर मिलने से कंपनी को उम्मीद है कि राउंड शेप्स के अलावा नए डिजाइन देने से विदेशी ग्राहकों के लिए विकल्प बढ़ेंगे. साथ ही मार्केट में उसकी मौजूदगी मजबूत होगी और मध्यम अवधि में लैब-ग्रोन डायमंड की मांग बढ़ेगी. वहीं कंपनी को फायदा होने और इसकी ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए निवेशकों को इससे अच्छे मुनाफे की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: सोने की खान हैं ये 3 रेलवे स्टॉक्स! धड़ाधड़ मिल रहे ठेके, ₹16342 करोड़ तक पहुंचा ऑर्डर बुक, रिटर्न भी शानदार
वित्तीय स्थिति
कंपनी के वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो इसका रेवेन्यू जून 2025 के ₹100.58 करोड़ से बढ़कर सितंबर 2025 में ₹149.46 करोड़ हो गया, यानी 48.5% की वृद्धि दर्ज की गई है. इसी दौरान शुद्ध लाभ ₹1.78 करोड़ से बढ़कर ₹2.62 करोड़ हो गया है. वहीं ROCE 15.8% और ROE 12.2% है. कंपनी का डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.04 है, यानी कर्ज न के बराबर है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.