पावर सेक्टर में करना चाहते हैं निवेश, इन सस्ते स्टॉक पर रखें नजर, जगमगा सकता है पोर्टफोलियो
NTPC और टाटा पावर जैसे दिग्गज खिलाड़ी ही नहीं पावर सेक्टर में छोटी कंपनियां भी तेजी से उभर कर सामने आ रही हैं. इनकी बढ़ती विस्तार क्षमता और भविष्य की परियोजनाओं के लिए इनमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा स्टॉक्स के बारे में बताएंगे.
Power Stocks: भारत में बिजली की बढ़ती मांग और ग्रीन एनर्जी की ओर तेजी से बढ़ते कदमों के बीच, पावर सेक्टर निवेशकों के लिए नया सोने का खजाना बन रहा है. इस सेक्टर में पहले से मौजूद दिग्गज खिलाड़ियों जैसे NTPC, पावर ग्रिड और टाटा पावर के अलावा कुछ छोटे लेकिन दमदार पेनी स्टॉक्स भी अपनी चमक बढ़ा रहे हैं. ये अपने फ्यूचर प्लान से लेकर शेयरों के दमदार प्रदर्शन से निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं, ऐसे में जानकारों के मुताबिक भविष्य में इन पेनी स्टॉक्स में ग्रोथ की काफी संभावनाए हैं. आज हम आपको पावर सेक्टर से जुड़े कुछ ऐसे ही दमदार सस्ते स्टॉक्स के बारे में बताएंगे.
NHPC Ltd
एनएचपीसी भारत सरकार की कंपनी है. ये हाइड्रोपावर सेक्टर में अच्छी पकड़ रखती है. 7,233 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ यह कंपनी 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 28 पावर स्टेशन संचालित करती है. इक्विटी मास्टर के मुताबिक कंपनी ने हाल ही में 20 गीगावाट की पंप्ड स्टोरेज क्षमता विकसित करने के लिए 840 अरब रुपये के निवेश की योजना बनाई है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी की आय में 7.8% की बढ़ोतरी हुई, लेकिन मुनाफा 12.9% कम हुआ. मगर इसकी भविष्य की प्लानिंग और सरकारी समर्थन के चलते ये निवेशकों के लिए बेहतर मौका हो सकता है.
शेयरों का प्रदर्शन
NHPC लिमिटेड के शेयर की वर्तमान कीमत 87.53 रुपये है. एक साल में इसका प्रदर्शन भले ही सही न रहा हो, लेकिन तीन साल में इसने 161 फीसदी से ज्यादा और 5 साल में 333 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
GMR Power & Urban Infra
जीएमआर पावर एंड अर्बन इन्फ्रा बिजली उत्पादन से लेकर स्मार्ट मीटर और शहरी विकास तक में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. इसकी मौजूदगी कोयला, गैस, जल, सोलर और विंड एनर्जी में इस इसके पास 1,650 मेगावाट कोयला संयंत्र और 1,425 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट्स हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी की आय 41.3% बढ़ी और मुनाफा 20 गुना से ज्यादा उछल गया. स्मार्ट मीटरिंग और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार की योजना के साथ यह कंपनी भविष्य में आगे बढ़ सकती है.
शेयरों का प्रदर्शन
GMR Power and Urban Infra के शेयर की कीमत अभी 115.70 रुपये है. ग्रो वेबसाइट के मुताबिक एक साल में इसने 23 फीसदी, 3 साल में 407 फीसदी और 5 साल में 141 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Reliance Power
इक्विटी मास्टर के मुताबिक रिलायंस पावर की उत्पादन क्षमता 5,945 मेगावाट है, जिसमें 5,760 मेगावाट की थर्मल कैपेसिटी और 185 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी शामिल है. इसके ऑपरेशनल प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रोजा परियोजना (1,200 मेगावाट), इंग्लैंड में यूएमपीपी (3,960 मेगावाट), राजस्थान के धुरसर में सौर पीवी परियोजना (40 मेगावाट), राजस्थान के पोखरण में कॉन्सन्ट्रेटेड प्रोजेक्ट (100 मेगावाट) और महाराष्ट्र के वाशपेट में विंड एनर्जी प्रोजेक्ट (45 मेगावाट) शामिल हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2025 में आय में 3.9% की कमी आई है, लेकिन मुनाफे में 231.4% की जबदरस्त ग्रोथ देखने को मिली है. ऐसे में जानकार इसमें ग्रोथ की संभावनाएं देखते हैं.
शेयरों का प्रदर्शन
Reliance Power के शेयरों की कीमत 63.52 रुपये है. एक साल में इसने 134 फीसदी से ज्यादा, 3 साल में 431 फीसदी और 5 साल में 1549 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है.
Orient Green Power Company
ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी विंड और बायोमास एनर्जी में पकड़ रखती है. 402.3 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ, यह कंपनी तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात में अपनी विंड एनर्जी प्रोजेक्टों के लिए जानी जाती है. कंपनी का लक्ष्य अपनी क्षमता को 1,000 मेगावाट तक ले जाना है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2025 में इसकी आय में 1.5% की मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन मुनाफा 8.9% कम हुआ. फिर भी, रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती मांग इसे निवेश का आकर्षक विकल्प बनाती है.
यह भी पढ़ें: इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगातार 22वें दिन अपर सर्किट, 12 महीने में ₹1.10 से ₹131 पहुंचा, अब बोर्ड मीटिंग पर नजर
शेयरों का प्रदर्शन
Orient Green Power Company के शेयर अभी 14.78 पर है. इसके शेयरों का पिछले एक साल का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा. मगर 3 साल में इसने 77 फीसदी से ज्यादा और 5 साल में 607 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.