रेलटेल PSU को मिला बड़ा ऑर्डर! सोमवार को दिख सकती है शेयरों में तेजी; हाल में सस्ता हुआ स्टॉक
Railtel कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से करोड़ों का ऑर्डर मिला है, जिससे सोमवार को इसके शेयरों पर निवेशकों की नजरें हो सकती हैं. इस ऑर्डर के तहत रेलटेल को एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम (ERP) डिजाइन, डेवलप और ऑपरेट करना होगा.
Railtel Share Price: आने वाले हफ्ते में सोमवार को Railtel के शेयर्स पर निवेशकों की नजरें हो सकती हैं. दरअसल रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को शनिवार, 26 अप्रैल को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस टेंडर की वैल्यू करीब 90 करोड़ 8 लाख 49 हजार 783 रुपये है, जिसमें टैक्स भी शामिल है. यहां जान लें क्या है कंपनी का शेयर प्राइस और क्या करती है कंपनी?
कंपनी ने BSE फाइलिंग में बताया, “यह बताया जाता है कि रेलटेल को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्क ऑर्डर मिला है.” इस काम के तहत रेलटेल को चेन्नई की MTC लिमिटेड, कोयंबटूर की TNSTC और मदुरै की TNSTC के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम (ERP) डिजाइन, डेवलप, सप्लाई, लागू, ऑपरेट और मेंटेन करना होगा.
रेलटेल को यह काम 18 अक्टूबर 2026 तक पूरा करना है. इसके पहले मार्च 2025 में, रेलटेल के शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी जब कंपनी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड से लगभग 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया था.
शेयर की स्थिति?
रेलटेल का शेयर प्राइस शुक्रवार के कारोबारी सत्र में में 4.57 फीसदी गिरकर 301.60 रुपये पर बंद हुआ है, जबकि उससे पहले ये 316.05 रुपये पर था. कंपनी ने अपने ऑर्डर के बारे में शनिवार को जानकारी दी थी.
पिछले 5 सालों में रेलटेल के शेयरों ने निवेशकों को 148 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक साल में इसमें 25.24 फीसदी की गिरावट आई है.
2025 से लेकर अब तक (YTD), कंपनी के शेयर 25.52 फीसदी नीचे है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप लगभग 9,679.50 करोड़ रुपये है. इसका 12 जुलाई 2024 को 618 रुपये का 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर था, वहीं 3 फरवरी 2025 को 265.30 रुपये का 52-हफ्ते के लिए न्यूनतम स्तर था.
ये है कंपनी का काम
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एक नवरत्न PSU है जो टेलीकॉम और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाएं देती हैं. यह मुख्य रूप से भारतीय रेलवे के लिए काम करती है, लेकिन इसके अलावा भी इसका बिजनेस फैला हुआ है. रेलटेल के पास पूरे भारत में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है और यह ब्रॉडबैंड, VPN, डेटा सेंटर और कई आईटी सॉल्यूशन जैसी सर्विसेस देती है. फिलहाल, इसका नेटवर्क पूरे देश के करीब 6 हजार रेलवे स्टेशन से होकर गुजरता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.