Crypto यूजर्स के लिए नया खतरा! ClipBanker मालवेयर कर सकता है नुकसान, जानें कैसे करें बचाव
क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन में नए खतरे सामने आ रहे हैं, जिसमें ClipBanker नामक मालवेयर प्रमुख है. यह मालवेयर यूजर्स के क्लिपबोर्ड को हैक करके क्रिप्टो वॉलेट एड्रेस को बदल देता है जिससे पैसे साइबर अपराधी के खाते में चले जाते हैं. जानिए आखिर इस मालवेयर से कैसे बचें.

Crypto Malware ClipBanker: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ-साथ साइबर खतरे भी बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक नया ClipBanker नामक मालवेयर सामने आया है जो खासतौर पर क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन को निशाना बना रहा है. यह मालवेयर बड़ी चतुराई से काम करता है और यूजर के बिना जाने उनकी ट्रांजेक्शन जानकारी चुराता है.
क्या है ClipBanker?
ClipBanker एक ऐसा मालवेयर है जो क्लिपबोर्ड हाइजैकिंग के रूप में काम करता है. जब भी यूजर किसी क्रिप्टो वॉलेट का पता (address) कॉपी करता है यह मालवेयर उसे बदलकर हैकर के वॉलेट पते से रिप्लेस कर देता है. इसके बाद, यूजर समझता है कि वह अपना पैसा सही पते पर भेज रहा है लेकिन असल में वह पैसे साइबर अपराधी के खाते में चले जाते हैं.
कैसे कम करता है ये मालवेयर?
इस मालवेयर का संक्रमण आमतौर पर संदिग्ध वेबसाइटों, फर्जी सॉफ्टवेयर अपडेट्स या ईमेल अटैचमेंट्स के जरिए होता है. एक बार डिवाइस में घुस जाने के बाद यह लगातार क्लिपबोर्ड पर नजर रखता है और जैसे ही कोई क्रिप्टो वॉलेट पता कॉपी किया जाता है, इसे बदल देता है. ClipBanker लगभग सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी जैसे Bitcoin, Ethereum, Litecoin को निशाना बना सकता है. इसका मतलब है कि यूजर को बिना सोचे-समझे एक गलती से अपनी पूरी रकम खोने का खतरा हो सकता है.
कैसे काम करता है यह ऑपरेशन?
- नकली प्रोजेक्ट सेटअप- अटैकर्स ने विश्वास बनाने के लिए एक वास्तविक GitHub repo की नकल करते हुए, SourceForge पर एक वैध Microsoft Office ऐड-इन प्रोजेक्ट अपलोड किया.
- गलत डोमेन- उन्होंने सोरसफोर्ज की .io सब डोमेन होस्टिंग का फायदा उठाकर संशोधित सामग्री और डाउनलोड लिंक के साथ एक विश्वसनीय फिशिंग साइट बनाई.
ये भी पढ़ें- Crypto Exchange से पैसे निकालना हुआ आसान, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया
ClipBanker से बचने के तरीके-
- हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें.
- अपने डिवाइस में एक अच्छा एंटीवायरस प्रोग्राम रखें और उसे अपडेट करते रहें.
- किसी भी अजनबी लिंक या फाइल पर क्लिक करने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक करें.
- ट्रांजेक्शन करने से पहले, वॉलेट पते को दोबारा चेक करें. बेहतर होगा अगर आप QR कोड का इस्तेमाल करें.
- क्रिप्टोकरेंसी में सावधानी सबसे जरूरी है. ClipBanker जैसे खतरों से बचने के लिए यूजर्स को हमेशा सतर्क रहना होगा. थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं.
Latest Stories

Motorola ने लॉन्च किया Razr 60 Ultra और Razr 60, दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगी भारत में एंट्री

क्या आप भी ऑनलाइन ढूंढ रहे दूल्हा या दुल्हन, शादी के नाम पर हो सकती है ठगी, जानें इससे बचने के उपाय

चीन के DeepSeek को मिलेगी जोरदार टक्कर, सरकार ने पहला घरेलू AI मॉडल बनाने के लिए इस कंपनी को चुना
