कब बढ़ेगा Pi कॉइन का दाम? एक्सपर्ट ने दी जानकारी; जानें क्या कहा

पाई कॉइन (Pi Coin) को लेकर निवेशकों में उम्मीदें बढ़ रही हैं. क्रिप्टो एक्सपर्ट डॉ. ऑल्टकॉइन ने भविष्यवाणी की है कि मई 2025 में कॉन्सेंसस समिट के दौरान पाई नेटवर्क की कीमत में तेजी आ सकती है. पाई नेटवर्क के संस्थापक के भाषण और नई घोषणाओं से निवेशकों का भरोसा बढ़ने की उम्मीद है.

पाई कॉइन Image Credit: Canva

Pi Coin: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पाई कॉइन (Pi Coin) को लेकर निवेशकों की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. इसकी कीमतों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में एक क्रिप्टो एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की है कि पाई कॉइन (Pi Coin) की कीमत में उछाल की तारीख की घोषणा की है. क्रिप्टोकरेंसी एक्सपर्ट डॉ. ऑल्टकॉइन ने बताया है कि मई में होने वाले एक बड़े इवेंट (कॉन्सेंसस समिट) के दौरान पाई कॉइन की कीमत बढ़ सकती है. इस इवेंट में पाई नेटवर्क के संस्थापक भी बोलेंगे, जिससे लोगों का भरोसा और बढ़ेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या भविष्यवाणी की है.

मई में Pi नेटवर्क की कीमत में उछाल की उम्मीद

डॉ. ऑल्टकॉइन ने हाल ही में एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाला. एक्स पर डाले गए पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि पाई नेटवर्क की कीमत में तेजी मई के मध्य में शुरू हो सकती है. उनके अनुसार, कॉन्सेंसस समिट के दौरान पाई नेटवर्क के संस्थापक का मुख्य भाषण और नेटवर्क से जुड़ी नई घोषणाएं निवेशकों में उत्साह बढ़ा सकती हैं.

हालांकि, उनका यह अनुमान पिछली भविष्यवाणी से विपरीत है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि पाई कॉइन की कीमत अगस्त 2025 में बढ़ेगी, जब नेटवर्क पर 212 मिलियन पाई कॉइन्स अनलॉक होंगे. लेकिन डॉ. ऑल्टकॉइन का कहना है कि मई में ही बड़ी तेजी शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कदम से इस भारतीय के डूबे 8 हजार करोड़, ये झटका ऊंट के मुंह में जीरा, जानें क्यों

कुछ चुनौतियां भी हैं

डॉ. ऑल्टकॉइन ने भविष्यवाणी की है कि मई में होने वाले कॉन्सेंसस समिट के दौरान पाई कॉइन की कीमत बढ़ सकती है, खासकर जब पाई नेटवर्क के संस्थापक वहां भाषण देंगे. हालांकि, कुछ चुनौतियां भी हैं. पाई टीम को मई से पहले KYB आवेदनों को मंजूरी देनी होगी और नए डीएप्प्स लॉन्च करने होंगे, वरना कीमत पर असर पड़ सकता है. फिलहाल पाई कॉइन 0.6 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

पाई नेटवर्क की टीम (PCT) ने कॉइन की कीमत को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बड़े-बड़े एक्सचेंजों से करीब 4.8 करोड़ पाई कॉइन खरीद लिए हैं. इससे बाजार में कॉइन की संख्या कम हो गई है, जिससे कीमत को स्थिर रखने में मदद मिली है. ऐसे में निवेशकों को मई के इस इवेंट और टीम के कदमों पर नजर रखनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक या क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.