इतनी सस्ती कभी नहीं मिलेगी Triumph Daytona 660! रिकॉर्ड डिस्काउंट के साथ Kawasaki Ninja को दे रही सीधी टक्कर!

Triumph कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक Daytona 660 पर बड़ी छूट का एलान किया है. Daytona 660 की एक्स-शोरूम कीमत पहले ₹9.88 लाख (व्हाइट) से शुरू होकर ₹10.03 लाख (रेड/ब्लैक) तक जाती थी. लेकिन 1 लाख रुपये की सीधी छूट के बाद यह कीमत काफी कम हो गई है.

Triumph Daytona 660 Image Credit: Money 9 Live

Triumph Daytona 660: Triumph कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक Daytona 660 पर बड़ी छूट का एलान किया है. देशभर की चुनिंदा डीलरशिप पर इस बाइक पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. Auto Car के मुताबिक मुंबई के अंधेरी स्थित ट्रायम्फ डीलर ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है, जबकि दिल्ली के डीलरों ने भी इस ऑफर की पुष्टि की है. हालांकि यह ऑफर हर शहर में उपलब्ध है या नहीं, इसके लिए ग्राहक को अपने नजदीकी डीलर से जांच करनी होगी. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

नई कीमत अब Kawasaki Ninja 650 के करीब

Daytona 660 की एक्स-शोरूम कीमत पहले ₹9.88 लाख (व्हाइट) से शुरू होकर ₹10.03 लाख (रेड/ब्लैक) तक जाती थी. लेकिन 1 लाख रुपये की सीधी छूट के बाद यह कीमत काफी कम हो गई है. Auto car के मुताबिक दिल्ली की एक डीलरशिप पर डिस्काउंट के बाद बाइक की ऑन-रोड कीमत करीब ₹11.40 लाख से शुरू होती है. नई कीमत इसे सीधे Kawasaki Ninja 650 (₹7.77 लाख) के करीब ले आती है और Honda CBR650R (₹11.16 लाख) से तो यह काफी सस्ती हो जाती है.

Triumph Daytona 660 to be launched in India tomorrow: Price expectation |  HT Auto

660cc इंजन, दमदार पावर और ट्रायम्फ की खास परफॉर्मेंस

Daytona 660 में 660cc इनलाइन-ट्रिपल, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 95hp की पावर और 69Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ आता है, जो राइड को और स्मूद बनाता है. बाइक में शानदार हार्डवेयर दिया गया है-

  • आगे 41mm Showa USD फोर्क
  • पीछे Showa मोनोशॉक
  • आगे 310mm के दो डिस्क ब्रेक
  • पीछे 220mm का डिस्क ब्रेक

ये सभी फीचर्स बाइक को हाई-स्पीड पर स्थिर और सुरक्षित बनाते हैं.

राइडिंग टेक्नोलॉजी भी भरपूर

Daytona 660 में एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक पैकेज मिलता है, जिसमें शामिल हैं-

  • राइड-बाय-व्हायर थ्रॉटल
  • तीन राइडिंग मोड: Sport, Road और Rain
  • एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

ये सभी फीचर्स राइडर को सड़क की स्थिति के अनुसार बेहतर कंट्रोल और सुरक्षा देते हैं।

सिर्फ MY2025 मॉडल पर छूट, ऑफर सीमित समय के लिए

यह छूट सिर्फ MY2025 मॉडल पर लागू है. ऑफर कितने दिनों तक चलेगा, यह अभी तय नहीं किया गया है. ट्रायम्फ इंडिया की तरफ से इसे अब तक आधिकारिक रूप से ऑल-इंडिया ऑफर घोषित नहीं किया गया है. इसलिए अगर आप Daytona 660 खरीदने की सोच रहे हैं, तो अपने शहर की ट्रायम्फ डीलरशिप पर तुरंत संपर्क करें, क्योंकि यह ऑफर पूरी तरह सीमित अवधि के लिए है और स्टॉक खत्म होने पर उपलब्ध नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें: FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव